108 कन्याओं ने रसूनपुर गांव में निकाली कलश यात्रा
रसूनपुर गांव में कार्तिक महीना में चल रहे नियम सेवा के समापन को लेकर 108 कन्याओं ने कलश यात्रा निकाली.
कुंडहित. रसूनपुर गांव में कार्तिक महीना में चल रहे नियम सेवा के समापन को लेकर 108 कन्याओं ने कलश यात्रा निकाली. कलश यात्रा रसूनपुर गांव के नदी से जल भरकर हरि मंदिर पहुंची. हरि मंदिर में कलश स्थापित की गयी. ग्रामीण कलश यात्रा में शामिल हए. छोटे-छोटे नन्हें बच्चों ने राधा कृष्ण के रूप धारण किये थे. मौके पर साधु दास व अनु दास ने कहा कि देश की शांति के लिए कन्याओं ने कलश यात्रा निकाली है. यह कार्तिक व्रत भी कहा जाता है. दुर्गा पूजा एकादशी से प्रारंभ होकर पुन: देवोथान एकादशी में समाप्त होती है. समापन पर 108 श्रद्धालुओं से एक करोड़ हरिनाम का जप किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है