केंद्र सरकार की योजनाओं से हर तबके को मिला लाभ : सुकमुनी

नारायणपुर : स्थानीय अग्रसेन भवन धर्मशाला में भाजपा कार्यसमिति की प्रखंड स्तरीय बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संजय ओझा ने की. बैठक में जिला अध्यक्ष सुकमुनी हेंब्रम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबी उन्मूलन योजना से समाज के हर तबके को लाभ मिला है.सबका साथ लेकर सबका विकास किया गया. समाज के अंतिम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2017 4:51 AM

नारायणपुर : स्थानीय अग्रसेन भवन धर्मशाला में भाजपा कार्यसमिति की प्रखंड स्तरीय बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संजय ओझा ने की. बैठक में जिला अध्यक्ष सुकमुनी हेंब्रम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबी उन्मूलन योजना से समाज के हर तबके को लाभ मिला है.सबका साथ लेकर सबका विकास किया गया. समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों को इन योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ मिल सके. आवास योजना में लाल फीताशाही नहीं होनी चाहिए.

लोगों को सुलभता से लाभ मिले इसके लिए तत्पर रहें. वहीं एलपीजी गैस के नये लाभुक सी सूची तैयार करें, ताकि गरीब परिवार को गैस कनेक्शन का लाभ मिल सके. इसके अलावा कई विकास योजनाओं पर परिचर्चा की गयी. मौके पर कालीचरण दास, संजय पोद्दार, नंदन सह, पंकज सिंह, राणा प्रताप सिंह, जयदेव मंडल, अर्जुन मंडल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version