10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच में एक टीम निकली फर्जी

जामताड़ा : बोकारो में आयोजित राज्य स्तरीय एसजीएफआइ कबड्डी प्रतियोगिता में शुक्रवार को दो टीम पहुंच गयी. इससे आयोजकों को परेशानी हुई. बाद में जांच में एक टीम फर्जी निकला. इसके बाद आयोजक ने जामताड़ा के ओलिंपिक संघ से संपर्क किया और मामले की जानकारी दी. वहीं सूचना पर डीसी रमेश कुमार दूबे ने आवश्यक […]

जामताड़ा : बोकारो में आयोजित राज्य स्तरीय एसजीएफआइ कबड्डी प्रतियोगिता में शुक्रवार को दो टीम पहुंच गयी. इससे आयोजकों को परेशानी हुई. बाद में जांच में एक टीम फर्जी निकला.

इसके बाद आयोजक ने जामताड़ा के ओलिंपिक संघ से संपर्क किया और मामले की जानकारी दी. वहीं सूचना पर डीसी रमेश कुमार दूबे ने आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. गौरतलब है कि उपायुक्त के निर्देश पर जिला योजना पदाधिकारी सह जिला खेल पदाधिकारी केएन मिश्र ने जिला ओलिंपिक संघ के सचिव के नाम पर पत्र निर्गत किया था. पत्र के माध्यम से जिला खेल पदाधिकरी ने कई शर्तों के माध्यम से स्वीकृति दी गयी है. लेकिन टीम मैनेजर चंदन कुमार व काेच अरविंद कुमार ओझा ने जिला खेल पदाधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर से पत्र तैयार कर खिलाड़ी को बोकरो ले गया.
बोकारो में दोनों टीमों ने खेल पदाधिकारी के पत्र को प्रस्तुत किया. इसके बाद आयोजन परेशानी में पड़ गये. दोनों टीमों की जांच से पता चला कि चंदन कुमार और अरविंद कुमार ओझा का दिया पत्र फर्जी है. इसकी सूचना बोकारो खेल पदाधिकारी ने जामताड़ा जिला खेल पदाधिकारी दी. श्री मिश्र ने सारी जानकारी डीसी रमेश कुमार दूबे को दी.
डीसी ने पूरी जानकारी नगर थाना में देने का निर्देश दिया. डीपीओ ने उक्त पत्र को बोकारो से मांगाया, जिसमें हस्ताक्षर, पत्रांक संख्या फर्जी है. डीपीओ ने बताया कि कार्यालय के पत्रांक संख्या 456/17 दिया गया है, लेकिन फर्जी पत्र में पत्रांक संख्या 808 है. जामताड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है.
डीसी के निर्देश पर जामताड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज
टीम मैनेजर चंदन व काेच अरविंद कुमार ओझा को बनाया आरोपित
दोषियों पर होगी कार्रवाई
यह गंभीर मामला है. इससे खिलाड़ियों की प्रतिभा कुंठित हो सकती है. मामले की सूचना मिलते ही थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जायेगी.
रमेश कुमार दूबे, डीसी जामताड़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें