जामताड़ा में जहरीली शराब से दो की मौत
एक का हुआ अंतिम संस्कार, दूसरा शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा पुलिस ने शराब से मौत होने से किया इनकार मिहिजाम : मिहिजाम नगर परिषद क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गयी है. इस घटना से पुलिस महकमा हलकान है. पुलिस का कहना है कि दोनों की मौत शराब पीने […]
एक का हुआ अंतिम संस्कार, दूसरा शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस ने शराब से मौत होने से किया इनकार
मिहिजाम : मिहिजाम नगर परिषद क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गयी है. इस घटना से पुलिस महकमा हलकान है. पुलिस का कहना है कि दोनों की मौत शराब पीने से नहीं हुई है. शहर के अांबेडकर नगर में दशरथ बाउरी (35) व कुर्मीपाड़ा पाइपलाइन रोड निवासी कृष्णा दास (35) की बुधवार को मौत हो गयी.
सूत्र बता रहे हैं कि जहरीली शराब पीने से दोनों की मौत हुई है. सूचना मिलते ही एसडीपीओ पूज्य प्रकाश, थाना प्रभारी दल बल के साथ कुर्मीपाड़ा कृष्णा दास के घर पहुंचे. यहां जानकारी मिली कि शव अंतिम संस्कार के लिए डोमदहा के श्मशान घाट ले जाया गया है. पुलिस के पहुंचने तक शव जलाया जा चुका था. इधर, मृतक की पत्नी ने
जामताड़ा में जहरीली शराब…
बताया कि उसका पति कृष्णा पेशे से राजमिस्त्री था. शराब पीने की लत थी. मंगलवार को उसे दो हजार रुपये मजदूरी मिली थी. 1500 रुपये उसे दिया और शेष अपने पास रख ली. रात में उसने देसी शराब का पाउच पिया था. इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गयी. वहीं अांबेेडकर नगर पहुंच कर पुलिस ने दशरथ बाउरी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दशरथ के शव का अंतिम क्रिया करने के लिए परिजन तथा पड़ोसी तैयार थे. वहीं दशरथ के परिजनों ने बताया कि दशरथ को शराब पीने की आदत थी, लेकिन वह कई दिनों से बीमार था. पुलिस को परिजनों ने चिकित्सक की पर्ची भी दिखायी है.
पाेस्टमार्टम का इंतजार
एक व्यक्ति के शव का परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया था. दूसरे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
पूज्य प्रकाश, एसडीपीओ