असलम ने प्रतिशोध में धनेश्वर को मारा चाकू

मिहिजाम : बोदमा में गुरुवार को हुई चाकू बाजी में घायल धनेश्वर मंडल के पिता करमाटांड़ थाना क्षेत्र के मठटांड निवासी नरेशचंद्र मंडल ने मिहिजाम थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने असलम अंसारी पर पुत्र को जान से मारने की नीयत से हमला करने का आरोप लगाया है. इधर, आरोपित असलम को पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2017 5:51 AM

मिहिजाम : बोदमा में गुरुवार को हुई चाकू बाजी में घायल धनेश्वर मंडल के पिता करमाटांड़ थाना क्षेत्र के मठटांड निवासी नरेशचंद्र मंडल ने मिहिजाम थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने असलम अंसारी पर पुत्र को जान से मारने की नीयत से हमला करने का आरोप लगाया है. इधर, आरोपित असलम को पुलिस ने जेल भेज दिया. वहीं घायल धनेश्वर का धनबाद के पीएमसीएच अस्पताल में इलाज चल रहा है. गौरतलब है कि आरोपित असलम ने घटना के बाद जामताड़ा थाने में आत्सर्मपण कर दिया था.

उसे पुलिस ने बताया कि धनेश्वर ने छल से उसकी पत्नी को अपने पास रख लिया. असलम के मुताबिक उसने प्रतिशोध में घटना को अंजाम दिया था. बताया कि दो वर्ष पहले अपनी पत्नी के साथ छत्तीसगढ़ के कोरिया जिला के चरका कोलरी गांव से कमाने जामताड़ा आया था. इसी धनेश्वर के साथ उसकी दोस्ती हो गयी. असलम की पत्नी ग्याहरवीं की की शिक्षा प्राप्त की है. असलम ने स्कूली शिक्षा भी पूरी नहीं की है. धनेश्वर ने असलम से कहा कि उसकी पत्नी पढ़ी लिखी है.

उसे कॉल सेंटर में काम दिला सकता है. इससे आमदनी बढ़ जायेगी, जीवन अच्छे से चलेगा. इसी का फायदा उठाते हुए वह उसकी पत्नी को अपने साथ ज्यादा समय बिताने लगा. इस दौरान मेरी पत्नी से धनेश्वर की नजदीकियां बढ़ने लगी और दोनों के बीच प्यार हो गया. दो तीन माह से धनेश्वर ने पत्नी को रख लिया था इस बात को लेकर विवाद चल रहा था जो घटना का कारण बना.

Next Article

Exit mobile version