युवा कैसे बनायेंगे शरीर को सुडौल
जामताड़ा : जिला मुख्यालय में एक मात्र जिमनाजियम में संसाधनों की घोर कमी है, जिससे युवा सभी प्रकार के अभ्यास का लाभ नहीं ले पा रहे है़ं वहीं दूसरी ओर जिम आनेवाले युवाओं की रुचि धीरे-धीरे घटने लगी है. गौरतलब है कि प्रशासन ने वर्ष 2006 में गांधी मैदान में जिमनाजियम का उदघाटन कर शहर […]
जामताड़ा : जिला मुख्यालय में एक मात्र जिमनाजियम में संसाधनों की घोर कमी है, जिससे युवा सभी प्रकार के अभ्यास का लाभ नहीं ले पा रहे है़ं वहीं दूसरी ओर जिम आनेवाले युवाओं की रुचि धीरे-धीरे घटने
लगी है.
गौरतलब है कि प्रशासन ने वर्ष 2006 में गांधी मैदान में जिमनाजियम का उदघाटन कर शहर के युवाओं को सुपुर्द किया था़. प्रशासन की अनदेखी से पर्याप्त संसाधन भी कमने लगे है़ं इस कारण युवाओं में मायूसी है़ युवाओं की माने, तो जिम में रनिंग मशीन, साइकिलिंग, मल्टीशेट सहित विभिन्न प्रकार के आइटम खराब पड़े है़ं जिसका लाभ युवाओं को नहीं मिल पा रहा है़
जिम में नहीं ट्रेनर
जिला में एक मात्र जिमनाजियम में प्रशासन की ओर से ट्रेनर की व्यवस्था नहीं की गयी है़ जिस कारण आये दिन युवा अपने हिसाब के अनुसार जिम में प्रैक्टिस करते हैं. वहीं जिम में उपयोग किये जानेवाले आइटम यदि खराब हो जाती है तो युवा स्वत: चंदा इक्कठा कर मरम्मत कराते हैं. जिम सेंटर में होनेवाली परेशानी को कई बार प्रशासन को बताया गया, लेकिन किसी प्रकार का पहल नहीं हुआ़ प्रशासन द्वारा जिम सेंटर में प्रत्येक वर्ष कई आइटम को देना अनिवार्य है़
कहते हैं युवा
जिम में प्रैक्टिस 5-6 साल से कर रहा हूं. इससे काफी लाभ मिल रहा है़ फिडनेश रखने को लेकर सभी युवाओं को जिम से जुड़ना चाहिए. सभी युवा का हेल्दी फिट रहना अनिवार्य है़
– शुभोजित विश्वास
जिम में सरकार से किसी भी प्रकार का फंड नहीं दिया जा रहा है जिस कारण खराब आइटम को युवा द्वारा चंदा इक्कठा कर मरम्मत कराते है़ं प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए.
– पंकज श्रीवास्तव
विगत कई सालों से जिम में अभ्यास कर रहा हूं. फिटनेस काफी अच्छा लग रहा है़ लेकिन सेंटर में कई मशीन खराब रहने के कारण कई आइटम का अभ्यास नहीं हो पाता है़ प्रशासन द्वारा जिम में फंड देना चाहिए. – शंकर साव
जिम युवाओं का सेहत के लिए काफी लाभदायक है़ लगातार जिम में अभ्यास करने पर शरीर का फिटनेश काफी अच्छा रहता है़ – दिलीप कुमार
कहते हैं एसडीओ
गांधी मैदान में संचालित जिमनाजियम में पिछले वर्ष राशि देकर कई सामान की खरीददारी करवाया गया था़ उसके बाबजूद भी युवाओं में किसी प्रकार का डिमांड है तो पूरा किया जायेगा़
– नवीन कुमार, एसडीओ, जामताड़ा