खाते में बची राशि करें सरेंडर

निर्देश. निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों की बैठक में डीसी ने का कहा नपं जामताड़ा के पास 9.44, मिहिजाम नप-13.68, जिप व आइटीडीए के पास क्रमश: चार व छह करोड़ बची है राशि जिला के सभी विभागों एक से ज्यादा न रखें बैंक खाता जामताड़ा : समाहरणालय सभागार में डीसी रमेश कुमार दुबे ने जिला के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2017 5:57 AM

निर्देश. निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों की बैठक में डीसी ने का कहा

नपं जामताड़ा के पास 9.44, मिहिजाम नप-13.68, जिप व आइटीडीए के पास क्रमश: चार व छह करोड़ बची है राशि
जिला के सभी विभागों एक से ज्यादा न रखें बैंक खाता
जामताड़ा : समाहरणालय सभागार में डीसी रमेश कुमार दुबे ने जिला के सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी, कार्यालय प्रधान सहायक के साथ बैठक की. इस दौरान डीसी श्री दूबे ने सभी सरकारी कार्यालयों में संधारित, बैंक खातों में जमा रखी गयी राशि को सरकारी कोष में अविलंब जमा करने का निर्देश दिया़ कहा जिन खातों में वित्त विभाग से अनुमति नहीं ली गयी है तो उन्हें तत्काल बंद करने का निर्देश दिया़ सरकारी राशि विभाग के खाते में रहनेवाले ब्याज को खर्च नहीं करने का निर्देश दिया़
कहा विभाग को दिये गये खुद की राशि को सरेंडर करना है़ जिसका रिपोर्ट जिला कार्यालय में जमा करें. वहीं मत्स्य विभाग के पास दो बैंक खाता रहने पर डीसी श्री दुबे ने एक खाता को बंद करने का निर्देश दिया़ कहा जिला के कोई भी विभाग एक से ज्यादा खाता न रखें. सरकार का भी निर्देश है कि एक विभाग के पास एक ही बैंक खाता रहेगा़ वहीं सांख्यिकी के पास 14 हजार राशि शेष बचे हुए हैं, जिसे जल्द ही भुगतान कर देने का निर्देश दिया़ सांख्यिकी पदाधिकारी ने बताया कि उक्त जमा राशि भुगतान करनी है,
लेकिन बैंक खाता नहीं दिये जाने के कारण भुगतान नहीं किया जा सका़ वहीं नगर पंचायत जामताड़ा के पास नौ करोड़ 44 लाख, मिहिजाम नगर परिषद के पास 13 करोड़ 68 लाख, जिला परिषद के पास चार करोड़, आइटीडीए विभाग के पास छह करोड़ शेष राशि बचा हुआ है़ जिसे सरेंडर करने का निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version