डोभा में डूबकर 10 वर्षीय बालक की मौत, मातम
नाला : पानी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी. शुक्रवार को डाबर गांव के एक डोभा से नाला पुलिस ने गुमशुदा बालक का शव बरामद किया है. विदित हो कि पिछले बुधवार को डाबर गांव के मधु राउत ने अपने 10 वर्षीय पुत्र सूरज राउत के गुमशुदगी का सनाहा दर्ज कराया था. […]
नाला : पानी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी. शुक्रवार को डाबर गांव के एक डोभा से नाला पुलिस ने गुमशुदा बालक का शव बरामद किया है. विदित हो कि पिछले बुधवार को डाबर गांव के मधु राउत ने अपने 10 वर्षीय पुत्र सूरज राउत के गुमशुदगी का सनाहा दर्ज कराया था. परिजनों की सूचना पर पुलिस ने गांव स्थित नीमडंगा टोला के उक्त डोभा से पानी में तैरता हुआ सूरज का शव पाया है. एसएसआइ मानेल किस्कू ने शव को थाने में लाकर उसे अंत्यपरीक्षण हेतु जामताड़ा भेज दिया. इस घटना से बच्चे के माता-पिता व परिजन शोकाकुल हैं.