लादना में बनेगा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट

विधायक व अधिकारियों ने किया स्थल का निरीक्षण जामताड़ा के 22 पंचायत के लोगों को अब मिलेगा शुद्ध पेयजल ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत 200 करोड़ की राशि से होगा निर्माण जामताड़ा : जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी के प्रयास से प्रखंड के लादना डैम में दो 200 करोड़ की लागत से ग्रामीण जलापूर्ति योजना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2017 5:32 AM

विधायक व अधिकारियों ने किया स्थल का निरीक्षण

जामताड़ा के 22 पंचायत के लोगों को अब मिलेगा शुद्ध पेयजल
ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत 200 करोड़ की राशि से होगा निर्माण
जामताड़ा : जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी के प्रयास से प्रखंड के लादना डैम में दो 200 करोड़ की लागत से ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जायेगा. शनिवार को विधायक व तकनीकी प्रोजेक्ट के इंजीनियर ने स्थल का निरीक्षण किया. अधिकारी ने विधायक को बताया कि प्रोजेक्ट में डब्ल्यूटीपीएमसीडी 23.65 इंटेक बेल 15 एमजो 22 जामताड़ा प्रखंड के 22 पंचायत में 10 जलमीनार का निर्माण किया जायेगा. विधायक ने कहा कि प्रोजेक्ट के लिए पिछले विधान सभा में सरकार के सामने इसका सवाल रखा था. विधायक ने कहा कि लादना डैम में जल्द ही इस योजना की आधार आधारशिला रखी जायेगी.
विधायक ने कहा कि हमने ग्रामीणों को साफ पानी पिलाने का वादा किया था. उसे पूरा करेंगे. जामताड़ा के लोगों को शुद्ध पेयजल मिलेगा. इससे पूर्व नारायणपुर प्रखंड वासियों को भी शुद्ध पेयजल का तोहफा हमने दिया था. मौके पर जयसिंह हेंब्रम, बाबन मंडल, जियाराम हांसदा, जयदेव हेंब्रम, बादल पंडित, बीनंद मंडल, सुधीर किस्कू, रवींद्र हेंब्रम, इरशाद उल हक आरसी, तपन दास, राजेश सिंह, अखिलेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version