आज से लैंपस में होगी धान की खरीदी
खुशखबरी lधान का समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल 1550 रुपये, 150 रुपये मिलेंगे बोनस जामताड़ा : जिले में एक दिसंबर से लैंपस में धान की खरीदी की जायेगी़ विभाग द्वारा धान अधिप्राप्ति योजना के तहत 18 धान क्रय केंद्र बनाया गया है़ इसके लिए विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. इस योजना के तहत धान […]
खुशखबरी lधान का समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल 1550 रुपये, 150 रुपये मिलेंगे बोनस
जामताड़ा : जिले में एक दिसंबर से लैंपस में धान की खरीदी की जायेगी़ विभाग द्वारा धान अधिप्राप्ति योजना के तहत 18 धान क्रय केंद्र बनाया गया है़ इसके लिए विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. इस योजना के तहत धान की बिक्री करने को लेकर जिला से 1832 किसान पूर्व में ही पंजीकृत करा चुके है़ं जिनका पंजीयन नहीं हुआ है वे धान की बिक्री के दौरान ऑन द स्पॉट पंजीयन करा सकते हैं. राज्य सरकार ने धान की अधिप्राप्ति को लेकर आपूर्ति विभाग और सहाकारिता विभाग को जिम्मेवारी दी है. धान की बिक्री करने के तीन दिनों के बाद किसान के बैंक खाते में धान का सर्मथन मूल्य 1550 रुपये व बोनस 150 रुपये दिये जायेंगे.
धान की बिक्री के समय पंजीयन कराने वाले किसानों को धान की बिक्री के समय खतियान, आधार कार्ड, बैंक खाता, मोबाइल नंबर देना अनिवार्य है़ धान बिक्री से संबंधित जानकारी किसानों को मोबाइल से ही दिया जायेगी. धान बिक्री करने के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए पदाधिकारियों द्वारा विशेष निगरानी रखी जायेगी वहीं दूसरी ओर सरकार द्वारा तय समय पर धान की खरीदी को लेकर किसानों में खुशी है़ पिछले वर्ष 4883 क्विंटल धान की खरीदी विभाग द्वारा की गयी थी. धान खरीदी की राशि किसानों को लगभग 80 लाख रुपये भुगतान किया गया था़
तीन दिनों में खाता में दी जायेगी राशि
प्रखंड वित्तीय वर्ष 16-17 में पंजीयन 2017-18 में गये आवेदन
जामताड़ा 177 75
फतेहपुर 535 0
करमाटांड़ 391 97
कुंडहित 200 0
नाला 268 0
नारायणपुर 261 0
कुल 1832 172
इन केंद्रों का हुआ चयन
जामताड़ा प्रखंड के जामताड़ा, दक्षिणबहाल, पियालशोला. नारायणपुर प्रखंड के सबनपुर, पबिया़, करमाटांड़ प्रखंड के फोफनाद, नवाडीह, सिकरपोसनी़, नाला प्रखंड के कुलडंगाल, पैकबड़, मड़ालो, फतेहपुर प्रखंड के शिमलडूबी, चापुड़िया, पालोजोरी, बांदरनाचा, बामनडीहा एवं कुंडहित प्रखंड के खजूरी व कुंडहित लैंपस को चयन किया गया है़