19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्पीड़न मामले में मेजर व रीडर निलंबित

आईजी के निर्देश पर जामताड़ा एसपी ने की कार्रवाई महिला सिपाही ने लगाया था मेजर व गोपनीय शाखा के रीडर पर उत्पीड़न समेत कई आरोप गुमनाम पत्र भेजने वाली तीन महिला सिपाही की हुई पहचान, पूछताछ जारी जामताड़ा : महिला सिपाही से उत्पीड़न के गंभीर आरोप के मामले में आईजी सुमन गुप्ता के निर्देश पर […]

आईजी के निर्देश पर जामताड़ा एसपी ने की कार्रवाई

महिला सिपाही ने लगाया था मेजर व गोपनीय शाखा के रीडर पर उत्पीड़न समेत कई आरोप
गुमनाम पत्र भेजने वाली तीन महिला सिपाही की हुई पहचान, पूछताछ जारी
जामताड़ा : महिला सिपाही से उत्पीड़न के गंभीर आरोप के मामले में आईजी सुमन गुप्ता के निर्देश पर जामताड़ा एसपी ने मेजर अशोक कुमार एवं गोपनीय शाखा के रीडर शशि कुमार को निलंबित कर दिया है. कुछ माह पूर्व जामताड़ा जिला महिला पुलिस बल की कुछ महिला सिपाही ने इन दोनों के खिलाफ मुख्यमंत्री, डीजीपी, आईजी, डीआईजी, एसपी तथा जामताड़ा की मीडिया को गुमनाम पत्र भेज कर कई गंभीर आरोप लगाये थे. आईजी सुमन गुप्ता ने शिकायतकर्ता महिला सिपाही से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पूछताछ की है. आईजी इस पूरे मामले की जांच कर रही हैं.
जानकारी के अनुसार, गुमनाम पत्र के मामले में तीन महिला सिपाही की पहचान हो गई है. पुलिस सूत्र के अनुसार शुक्रवार को तीनों महिला सिपाही से पुलिस अधीक्षक ने पूछताछ की. साथ ही चार दिन पहले एसडीपीओ ने भी तीनों महिला से बयान दर्ज कराया था. हालांकि इस मामले में पुलिस अधीक्षक कुछ भी बताने से परहेज कर रही हैं. कई बार उनसे संपर्क करने की कोशिश भी की गयी, लेकिन संपर्क नहीं हो पा रहा है.
क्या है पूरा मामला
महिला द्वारा भेजे गये पत्र में मेजर एवं गोपनीय शाखा के रीडर पर आरोप था कि जो महिला पुलिस मेजर एवं रीडर की बात पर चलती थी, उन्हें मनचाहा पद दिया जाता था. जो महिला पुलिस इन दोनों की बात नहीं मानती थी, उन्हें जहां-तहां भेज दिया जाता था. आरोप था कि रीडर साइबर अपराधी से मिलकर पैसा की वसूली किया करते थे. साथ ही मेजर व रीडर पर कई गंभीर आरोप लगाये गये थे.
जांच टीम कर रही पूछताछ
जानकारी के अनुसार उक्त मामले को लेकर चिहिन्त तीनों महिला सिपाही से पूछताछ के लिए चार सदस्यीय जांच टीम बनायी गयी है. इसमें एसपी डॉ जया राय, एसडीपीओ पूज्य प्रकाश, मुख्यालय डीएसपी जयदीप लकड़ा एवं महिला थाना प्रभारी उषा रानी शामिल हैं. पुलिस सूत्र के अनुसार महिला का बयान की रिकार्डिंग के माध्यम से पूछताछ की जा रही है.
हरेंद्र चन्द्र को मेजर व राम कुमार को बनाया रीडर
हरेन्द्र चन्द्र राय को जामताड़ा का मेजर बनाया गया है. राम कुमार सिंह को गोपनीय शाखा का रीडर बनाया गया है. साथ ही जामताड़ा एवं नाला सर्किल इंस्पेक्टर का तबादला किया गया है. नाला सर्किल इंस्पेक्टर धनंजय प्रसाद सिंह को जामताड़ा सर्किल इंस्पेक्टर बनाया गया है तथा सुरेन्द्र प्रसाद को नाला सर्किल का इंस्पेक्टर बनाया गया है. जामताड़ा सर्किल के इंस्पेक्टर बाल्मीकि सिंह को साइबर इंस्पेक्टर बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें