13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइटेंशन तार गिरा, तीन दुकान जल कर राख

शॉर्ट सर्किट बना हादसे का कारण नाला सब्जी बाजार की घटना विधायक, बीडीओ भी पहुंचे नाला : नाला सब्जी बाजार में शनिवार सुबह 11 हजार हाइटेंशन तार टूट कर गिर गया. इस घटना में दो सब्जी व एक पान की दुकान जल कर राख हो गयी. नाला पुलिस व स्थानीय लोगों की तत्परता से अन्य […]

शॉर्ट सर्किट बना हादसे का कारण

नाला सब्जी बाजार की घटना
विधायक, बीडीओ भी पहुंचे
नाला : नाला सब्जी बाजार में शनिवार सुबह 11 हजार हाइटेंशन तार टूट कर गिर गया. इस घटना में दो सब्जी व एक पान की दुकान जल कर राख हो गयी. नाला पुलिस व स्थानीय लोगों की तत्परता से अन्य दुकानों को आग की चपेट में आने से बचा लिया. सभी ने बाल्टी आदि से पानी लाकर आग को बुझाया.
इधर, सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक रवींद्र नाथ महतो, बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति, सीओ झुनू कुमार मिश्रा, थाना प्रभारी विक्रम प्रसाद सिंह, बिजली विभाग के जेइ विशाल कुमार, मुखिया सुदर्शन टुडू, समाज सेवी समर माजी, उज्ज्वल राउत, रंजीत तिवारी, एबरार अहमद खान आदि पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. विधायक ने पीड़ित दुकानदार मदन मंडल, स्वरूप मंडल, फटीक साधु तथा आंशिक रूप से क्षति होने वाले पीड़ितों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया. कहा कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र में एक यूनिट अग्निशामक गाड़ी नाला को उपलब्ध कराने की मांग करेंगे. वहीं सीअो ने कहा कि क्षति का आंकलन कर मुआवजा के लिए प्रतिलिपि भेजी जायेगी. अगलगी की घटना में तीनों दुकान में रखी गयी सामग्री जल कर राख हो गयी. वहीं उसके बगल स्थित परिमल माजी की दुकान का दरवाजा जल गया है. मानिक मंडल के दुकान का भी आंशिक क्षति हुई है. बिजली विभाग के जेइ ने कहा कि दो फेज टकराने के कारण यह हादसा हुआ है. उन्होंने बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें