ट्रक का स्टेयरिंग फेल जिलेबिया घाटी घंटों जाम
बोरियो. बोरियो-साहिबगंज मुख्य मार्ग के जिलेबिया घाटी के हनुमान मंदिर समीप रविवार सुबह साहिबगंज आ रहा ट्रक (जेएच 2के 8114) स्टेयरिंग फेल हो गया. इससे 4 बजे से सड़क जाम हो गया. ट्रक सड़क के बीचोंबीच खड़ा हो गया. दोनों तरफ यात्री वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम में फंसे रहने के दौरान सैकड़ी […]
बोरियो. बोरियो-साहिबगंज मुख्य मार्ग के जिलेबिया घाटी के हनुमान मंदिर समीप रविवार सुबह साहिबगंज आ रहा ट्रक (जेएच 2के 8114) स्टेयरिंग फेल हो गया. इससे 4 बजे से सड़क जाम हो गया. ट्रक सड़क के बीचोंबीच खड़ा हो गया. दोनों तरफ यात्री वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम में फंसे रहने के दौरान सैकड़ी यात्री परेशान रहे. वहीं बालू लदा ट्रक मालिक ने मिस्त्री बुला कर स्टेयरिंग दुरुस्त कराया. लगभग ढ़ाई घंटे के बाद जाम छूटा. इस दौरान किसी भी प्रशासनिक पदाधिकारी नहीं पहल नहीं की.