आपसी सुलह से निबटे कई मामले
व्यवहार न्यायालय परिसर में मासिक लोक अदालत आयोजित जामताड़ा कोर्ट : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय परिसर में मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता जिला जज मनोरंजन कवि ने किया. अवसर पर उन्होंने कहा कि मासिक लोक अदालत से लोगों को काफी लाभ मिल रहा है. पक्षकार अपने […]
व्यवहार न्यायालय परिसर में मासिक लोक अदालत आयोजित
जामताड़ा कोर्ट : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय परिसर में मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता जिला जज मनोरंजन कवि ने किया. अवसर पर उन्होंने कहा कि मासिक लोक अदालत से लोगों को काफी लाभ मिल रहा है. पक्षकार अपने वादों का निबटारा आपसी समझौते से कर रहे हैं.
लोक अदालत में आज 17 मामलों का निष्पादन किया गया है और 72 हजार 300 रुपया पक्षकार जमा कर अपने मामलों का निष्पादन कराया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव एसएस फातमी ने कहा कि मामलों के निष्पादन के लिए चार बेंच का गठन किया. बेंच में एसडीजेएम चौधरी, एहसान मोइज, एसएम त्रिपाठी, एसपी सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी सोमनाथ बंकिरा थे. बेंचों में बीएसएनएल, उत्पाद विभाग और सुलहनीय क्रिमिनल वाद आदि शामिल थे. मौके पर अधिवक्ता मुक्ता मंडल, संचिता दां, मधुसूदन भैया, संजय वर्मन, उत्पाद विभाग, बीएसएनएल और वन विभाग व बैंक आदि के पदाधिकारी उपस्थित थे.