10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जामताड़ा के 435 गांवों में नहीं पहुंची बिजली

मंथन. जिलास्तरीय समन्वय समिति की हुई बैठक में डीसी ने की समीक्षा दो वर्षो में 700 गांवों में से मात्र 265 गांवों में पहुंचा बिजली जामताड़ा : डीसी रमेश कुमार दुबे की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जिलास्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई. इसमें डीसी ने विभिन्न विभागों की समीक्षा की. इस […]

मंथन. जिलास्तरीय समन्वय समिति की हुई बैठक में डीसी ने की समीक्षा

दो वर्षो में 700 गांवों में से मात्र 265 गांवों में पहुंचा बिजली
जामताड़ा : डीसी रमेश कुमार दुबे की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जिलास्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई. इसमें डीसी ने विभिन्न विभागों की समीक्षा की. इस क्रम में जिला के सभी गांवों में बिजली पहुंचाने व उपभोक्ताओं को कनेक्शन देने से संबंधित मामलों की समीक्षा की. पाया कि विद्युत विभाग द्वारा पेश पावर कंपनी को जिला के सभी गांवों में विद्युतीकरण करने का कार्य दिया है, लेकिन दो वर्षों में सात सौ गांवों में से मात्र 265 गांवों में ही विद्युतीकरण पूरा हो सका है़
इस पर डीसी श्री दुबे ने नाराजगी व्यक्त हुए उसे हर हाल में मार्च से पूर्व पूरा करने का निर्देश दिया़ अन्यथा विभाग को कार्रवाई को लेकर पत्र दिया जायेगा़ वहीं जिला के स्कूलों, आंगनबाड़ी भवनों व स्वास्थ्य केंद्रों में भी बिजली कनेक्शन देने का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया़ उन्होंने समाज कल्याण पदाधिकारी को जिला के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की सूची विभाग को देने का निर्देश दिया़ साथ ही पेश पावर कंपनी से संबंधित कार्य योजना जिला स्तर पर जमा करने का निर्देश दिया़ बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी (डीसीओ) रामनाथ साह के अनुपस्थित रहने पर डीसी ने उनसे स्पष्टीकरण पूछा है.
करायें पर्वत बिहार का सौंदर्यीकरण
वहीं कोरीडीह मजार के सौंदर्यीकरण कार्य एक वर्ष में भी पूरा नहीं करने पर सहायक अभियंता को उसे हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया़ पर्वत बिहार में सौंदर्यीकरण का कार्य नववर्ष के पूर्व पूरा करने का निर्देश दिया़ पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा शहरी जलापूर्ति योजना के पाइप लाइन कार्य अधूरा रहने पर पीएचडी के कार्यपालक अभियंता को नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को पूर्व में ही हैंड ओवर करने का निर्देश दिया था, लेकिन दोनों ही विभाग द्वारा मामले को लटका दिया गया. इस पर डीसी श्री दुबे ने विभाग को जांच कराने को लेकर पत्र लिखने को कहा. विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को सड़क किनारे गिरे तार को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया़ इसके अलावा उन्होंने शिक्षा विभाग के आधार, डीबीटी, बेंच-डेस्क, समाज कल्याण विभागों की भी समीक्षा की.
ये थे मौजूद
मौके पर डीडीसी भोर सिंह यादव, एसी विधान चंद्र चौधरी, एसडीओ नवीन कुमार, डीआरडीए निदेशक रामवृक्ष महतो, डीपीओ कृष्णनंदन मिश्र, कार्यपालक अभियंता अनूप बिहारी, रामप्यार प्रसाद, एके सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी हातिमताय राय, बीडीओ अमृता प्रियंका एक्का, मनीष कुमार, पंकज कुमार रवि, सुनील कुमार प्रजापति, कयुम अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे.
अनुपस्थिति पर जिला सहकारिता पदाधिकारी को शो-कॉज
अभियंता कार्यस्थल पर रह कर करायें सड़क निर्माण
एनआरपी विभाग से जिला में कई सड़कों का निर्माण किया जा रहा है़ कार्यस्थल पर अभियंता को उपस्थित होकर कार्य करवाने का निर्देश दिया़ कहा कि सड़कों निर्माण के दौरान अभियंता अनुपस्थित रहते हैं, ऐसी सूचना मिलती है. उन्होंने कार्यपालक अभियंता को कार्यशैली में सुधार लाने का निर्देश दिया़ वहीं भवन प्रमंडल की ओर से करमाटांड़ प्रखंड में एक गोदाम का निर्माण करने पर डीसी ने कहा कि करमाटांड़ में पहले ही गोदाम बनकर तैयार है, जिसका उपयोग नहीं किया जा रहा है़ ऐसी स्थिति में दो-दो गोदाम बनाना अनिवार्य नहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें