नारायणपुर व करमाटांड़ थाने को मिला कर बनी अंचल पुलिस
अपराध पर नियंत्रण पहली प्राथमिकता: सुनील नारायणपुर : नारायणपुर व करमाटांड़ थाने को मिला कर एक अंचल पुलिस का गठन किया गया है. इसके भविष्य में दूरगामी परिणाम मिलेंगे. पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार चौधरी ने अंचल प्रभाग के कार्यालय का दायित्व संभालने के लिए मंगलवार को योगदान किया. इसके पश्चात इंस्पेक्टर श्री चौधरी ने कहा […]
अपराध पर नियंत्रण पहली प्राथमिकता: सुनील
नारायणपुर : नारायणपुर व करमाटांड़ थाने को मिला कर एक अंचल पुलिस का गठन किया गया है. इसके भविष्य में दूरगामी परिणाम मिलेंगे. पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार चौधरी ने अंचल प्रभाग के कार्यालय का दायित्व संभालने के लिए मंगलवार को योगदान किया. इसके पश्चात इंस्पेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि नये पुलिस अंचल का पद भार बहुत बड़ी जिम्मेवारी है. उन्होंने कहा अपराध पर नियंत्रण रखना हमारी पहली प्राथमिकता है. अपराधियों को किसी भी हालत में बाहर घूमने की इजाजत नहीं दी जायेगी. वांछित अपराधी जेल भेजे जायेंगे. क्षेत्र से साइबर को जड़ से समाप्त करने की दिशा में कार्रवाई की जायेगी. नारायणपुर में लगे इस दाग को मिटाने के लिए पुलिस हर कदम उठायेगी.