नाला से चार बालू लदा ट्रक जब्त

नाला : बीती रात अंचलाधिकारी झुनू कुमार मिश्रा ने नाला-आसनसोल मुख्य मार्ग पर पेट्रोल पंप के समीप से चार बालू लदा ट्रक जब्त कर नाला पुलिस के हवाले कर दिया. अंचलाधिकारी ने बताया कि चारों गाड़ी के चालक व खलासी भी पुलिस के गिरफ्त में है. उन्होंने बताया कि ट्रक संख्या बीआर-10 जीएच- 7126, बीआर-10 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2017 5:34 AM

नाला : बीती रात अंचलाधिकारी झुनू कुमार मिश्रा ने नाला-आसनसोल मुख्य मार्ग पर पेट्रोल पंप के समीप से चार बालू लदा ट्रक जब्त कर नाला पुलिस के हवाले कर दिया. अंचलाधिकारी ने बताया कि चारों गाड़ी के चालक व खलासी भी पुलिस के गिरफ्त में है. उन्होंने बताया कि ट्रक संख्या बीआर-10 जीएच- 7126, बीआर-10 जीए-7126, डब्ल्यूबी-15 पी- 2502 तथा डब्ल्यूबी-19 जे-3523 पश्चिम बंगाल के बाराबनी थाना क्षेत्र से बिहार के कटिहार जा रहा था.

गाड़ी का चालान पूर्णिया तथा कटिहार के क्रेता नीरज, एसएस चौधरी, पवन मंडल तथा निशांत कुमार के नाम पर कटा हुआ है. बताया कि गाड़ी से संबंधित अन्य कागजात समर्पित नहीं किया गया है. अंचलाधिकारी झुनू कुमार मिश्रा ने कहा कि इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी व परिवहन पदाधिकारी को सूचित किया गया है. उनके स्तर से जांचोंपरांत अगली कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version