ऊर्जा संरक्षण में, राष्ट्रीय स्तर पर मिला तीसरा स्थान
जामताड़ा की बेटी ने लहराया परचम जामताड़ा : उर्जा संरक्षण विषय पर पेंटिंग्स प्रतियाेगिता में जामताड़ा की बेटी ने देशभर में जिला का नाम रौशन किया है. राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में आयोजित पेंटिग्स प्रतियोगिता में जामताड़ा की बेटी रत्न प्रिया ने देश भर में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. उसे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की […]
जामताड़ा की बेटी ने लहराया परचम
जामताड़ा : उर्जा संरक्षण विषय पर पेंटिंग्स प्रतियाेगिता में जामताड़ा की बेटी ने देशभर में जिला का नाम रौशन किया है. राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में आयोजित पेंटिग्स प्रतियोगिता में जामताड़ा की बेटी रत्न प्रिया ने देश भर में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. उसे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की उपस्थिति में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरपी सिंह ने 25 हजार रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया है. पिता कुमार वर्णवाल एवं माता अनुपमा वर्णवाल बेटी की सफलता पर खुशी से फुले नहीं समा रहे हैं.
बता दें कि रत्नप्रिया हरिद्वार के आचार्य कुलम में वर्ग पांच में पढ़ रही है. पिता के अनुसार, 14 नवंबर को उत्तराखंड राज्य स्तर पर पेंटिंग प्रतियोगिता में रत्न प्रिया स्टेट टॉपर बनी थी. ऊर्जा संरक्षण में…
उत्तराखंड के राज्यपाल श्रीकृष्ण ने 22 हजार रुपये पुरस्कार देकर उसे सम्मानित किया था. रत्नप्रिया को मिनिस्ट्री ऑफ पेट्रोलियम की से भी आयोजित पेंटिग प्रतियोगिता जो 26 दिसंबर को है, चयन कर लिया गया है.