जामताड़ा. एचडीएफसी बैंक जामताड़ा शाखा में शुक्रवार को रक्तदान शिविर लगाया गया. इसका शुभारंभ सेवानिवृत बीडीओ पारसनाथ चौबे, एचडीएफसी देवघर कलस्टर के हेड हरीश तापाड़िया, शाखा प्रबंधक नरेंद्र कुमार झा ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर कुल 11 यूनिट रक्तदान किया गया. साथ ही लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित भी किया गया. शाखा प्रबंधक ने बताया कि एचडीएफसी बैंक प्रत्येक वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन करती है. इससे जरूरतमंदों को रक्त प्रदान कर बचाने में सहयाेग होता है. कहा स्वास्थ्य व्यक्ति को भी रक्तदान करना चाहिए. इससे कोई नुकसान नहीं होता है. रक्त देने के बाद नये रक्त का निर्माण हो जाता है. मौके पर मुकेश कुमार सिंह, प्रशांत कुमार, आशीष, कुणाल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है