स्कूल से घर लौट रहे 11 वर्षीय बच्चे को वाहन ने मारा धक्का, स्थिति नाजुक

हाइवे पर तेज रफ्तार वाहन चालकों की लापरवाही की चपेट में एक 11 वर्षीय विद्यार्थी आ गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 9:49 PM

नारायणपुर. हाइवे पर तेज रफ्तार वाहन चालकों की लापरवाही की चपेट में एक 11 वर्षीय विद्यार्थी आ गया. मामला गोविंदपुर-साहिबगंज स्टेट हाइवे अंतर्गत नारायणपुर थाना क्षेत्र के केंदुआटांड़ का है. तेज रफ्तार पिकअप वैन ने 11 वर्षीय विशाल मुर्मू को धक्का मार दिया. इस घटना में विशाल मुर्मू गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर बाद केंदुआटांड़ गांव के बीरू मुर्मू के पुत्र विशाल मुर्मू प्राथमिक विद्यालय केंदुआटांड़ से छुट्टी होने के बाद घर लौट रहा था. हाइवे किनारे घर है. सड़क पार करने के दौरान पिकअप वाहन की चपेट में आ गया, जिससे सिर पर काफी गम्भीर चोट आई है. घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल बच्चे को उपचार के लिए जामताड़ा भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को बेहतर उपचार के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार बच्चे की स्थिति नाजुक बनी हुई है. इधर घटना के बाद उग्र लोगों ने सड़क लगभग दो घंटे जाम कर दिया. वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है. घटनास्थल पर बीडीओ मुरली यादव पहुंचे. इसके बाद पंचायत के मुखिया सहित बीडीओ बच्चे की स्थिति को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे. वहीं नारायणपुर थाने की पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची. घायल छात्र के साथ पांचवीं क्लास की छात्रा जायमोती हांसदा भी साथ में आ रही थी, जिन्होंने अपनी आंखों से घटना को देखा. रोते हुए उन्होंने कहा कि विशाल को बहुत जोर से चोट लगी है. हम दोनों साथ में घर आ रहे थे और उसको धक्का मार दिया, जिससे नाक में खून आ गया और बेहोश होकर गिर गया. इसी बच्ची के चिखने चिल्लाने पर आसपास के ग्रामीण पहुंचे. घर से महज 200 मीटर की दूरी पर स्कूल है. माता-पिता और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घायल बच्चा के पिता बीरू मुर्मू ने कहा कि मेरा इकलौता बेटा है. इधर बीडीओ मुरली यादव ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचकर बच्चे का हाल-चाल जाना. बेहतर उपचार के लिए धनबाद भेज दिया गया है. बच्चे को हर संभव इलाज में मदद किया जायेगा. सीओ देवराज गुप्ता ने कहा कि घायल बच्चे के उपचार में जो भी मदद की जरूरत होगी की जायेगी. गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे पर मछली, सब्जी और मवेशी लदे वाहन बहुत ही तेजी और लापरवाही से परिचालन करते हुए देखे जाते हैं. स्थानीय लोगों ने कहा कि पिकअप वैन संचालकों की लापरवाही भारी परिचालन पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन को ठोस कदम उठाना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version