पोखरिया सड़क निर्माण में बरती जा रही अनियमितता: दीपिका

जामताड़ा : जिला परिषद अध्यक्ष दीपिका बेसरा व जिला परिषद सदस्य जोमलि बासकी ने पोखरिया से जामताड़ा एनएच 419 सड़क मरम्मत कार्य का जायजा लिया. जिप अध्यक्ष ने कहा कि पंचायत के बुधडीह पुलिया के पास बन रहे गार्डवाल का निर्माण कार्य चल रहा है. यहां न कोई जेई ओर न ही कोई अभियंता स्थल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2017 5:30 AM

जामताड़ा : जिला परिषद अध्यक्ष दीपिका बेसरा व जिला परिषद सदस्य जोमलि बासकी ने पोखरिया से जामताड़ा एनएच 419 सड़क मरम्मत कार्य का जायजा लिया. जिप अध्यक्ष ने कहा कि पंचायत के बुधडीह पुलिया के पास बन रहे गार्डवाल का निर्माण कार्य चल रहा है. यहां न कोई जेई ओर न ही कोई अभियंता स्थल पर रहता है.

संवेदक मनमानी ढंग से निर्माण कार्य कर रहा है. सही सीमेंट का भी प्रयोग नहीं हो रहा है. सड़क निर्माण में भी भारी अनियमितता बरती गयी है. यह जांच का विषय है. अनियमितता पर उपायुक्त से जांच की मांग करेंगे. राज्य के मुख्यमंत्री को जांच के लिए पत्र लिखा जायेगा. मजदूर आनंद टुडू, हीरालाल मरांडी आदि ने बताया कि महज 200 रुपये मजदूरी मिल रही है. इस पर जिला प्रशासन पर भी मजदूर को सही मेहनत का पैसा मिले इस पर पहल करना चाहिए. इस प्रकार के संवेदक पर कार्रवाई होनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version