बर्नपुर से दो गिरफ्तार
आसनसोल : हैदराबाद शहर के हुसैनी कोठी इलाके के निवासी सईद तौहीद जफर (65) के खाते से एक लाख की ठगी करने के मामले में हैदराबाद पुलिस ने हीरापुर थाना अंतर्गत सांता बिहारी पाड़ा से अशोक भगत (48) तथा श्यामबांध से शंभू मंडल (19) को गिरफ्तार किया. उन्हें आसनसोल महकमा कोर्ट में पेश किया. कोर्ट […]
आसनसोल : हैदराबाद शहर के हुसैनी कोठी इलाके के निवासी सईद तौहीद जफर (65) के खाते से एक लाख की ठगी करने के मामले में हैदराबाद पुलिस ने हीरापुर थाना अंतर्गत सांता बिहारी पाड़ा से अशोक भगत (48) तथा श्यामबांध से शंभू मंडल (19) को गिरफ्तार किया. उन्हें आसनसोल महकमा कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उन्हें पांच दिन की ट्रांजिट रिमांड पर ले जाने की अनुमति दे दी.