आपसी विवाद में महिला पर फेंका बम, घायल

जामताड़ा/ विद्यासागर : करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सकलपुर गांव में रविवार को जमीन विवाद में कुछ लोगों ने एक महिला पर बम फेंक दिया. इस घटना में महिला घायल हो गयी. उसे जामताड़ा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में गांव के नौ लोगों काे आरोपित बनाया गया है. वहीं पुलिस मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2017 4:28 AM

जामताड़ा/ विद्यासागर : करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सकलपुर गांव में रविवार को जमीन विवाद में कुछ लोगों ने एक महिला पर बम फेंक दिया. इस घटना में महिला घायल हो गयी. उसे जामताड़ा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में गांव के नौ लोगों काे आरोपित बनाया गया है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

सकलपुर गांव निवासी गोविंद मंडल व सहदेव मंडल के बीच कई दिनों से जमीन विवाद चल रहा है. रविवार को सहदेव मंडल की पत्नी विमली देवी तालाब से नहा कर घार लौट रही थी. इसी दौरान उस पर बम फेंका गया. बम लगने से उसका चेहरा बूरी तरह जल गया है. उसका पुत्र गौरी शंकर मंडल गांव में नहीं था. इस कारण उसके चचेरे भाई गणेश चंद्र मंडल ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की.

आवेदन में जिक्र किया है कि उसकी चाची विमली देवी तालाब से घर लौट रही थी. इसी दौरान बांस के झुंड़ में पूर्व से घात लगाये गांव के ही वासुदेव मंडल, गोविंद मंडल, अशोक मंडल, मनजीत रवानी, संतोष मंडल, भीरगु मंडल, श्याम सुंदर मंडल, अशोक रवानी, ठाकुर मंडल ने जान मारने की नीयत से विमली देवी पर बम फेंक दिया. इस घटना में वह घायल हो गयी.
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कृष्णदत्त झा पहुंच घटना स्थल पर पहुंचे और जायजा लिया.
आरोपितों से पूछताछ भी की. थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टाया महिला पटाखे से घायल हुई है. दोनों के बीच जमीन संबंधी विवाद है. इसकी जांच की जा रही है. घायल को इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version