महगामा में शराब दुकान लूट की कोशिश, फायरिंग
महगामा : थाना क्षेत्र के भैंसावरण के शांतिनगर में रविवार की रात एक शराब दुकान लूटने अपराधियों व महगामा पुलिस के बीच फायरिंग हुई. अपराधियों को खदेड़े जाने के क्रम में दोनों ओर से एक- एक गोली चलने की सूचना है. भागने के क्रम में अपराधियों ने पुलिस पर गोलियां चलायी तो पुलिस ने भी […]
महगामा : थाना क्षेत्र के भैंसावरण के शांतिनगर में रविवार की रात एक शराब दुकान लूटने अपराधियों व महगामा पुलिस के बीच फायरिंग हुई. अपराधियों को खदेड़े जाने के क्रम में दोनों ओर से एक- एक गोली चलने की सूचना है. भागने के क्रम में अपराधियों ने पुलिस पर गोलियां चलायी तो पुलिस ने भी जबावी कार्रवाई करते हुए एक राउंड फायरिंग की. पुलिस को देखकर सभी अपराधी भाग खड़े हुए.
फायरिंग कर भागने में सफल रहे अपराधी : भैंसावरण गांव में दो बाइक पर सवार अपराधी शराब दुकान पहुंचे थे. सभी अपराधी हथियार से लैस थे. अपराधियों द्वारा शराब दुकान को खोले जाने का दबाब बनाया जा रहा था. इसकी सूचना सेल्समैन ने पुलिस को दी. सूचना पाकर महगामा थाना प्रभारी महादेव यादव सहित टाईगर पुलिस के जवान दुकान पर पहुंचे. पुलिस के पहुंचते ही अपराधियों ने पुलिस पर ही एक गोली फायर कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया. मौका देखकर सभी अपराधी भाग गये. पुलिस ने दो बाइक व मोबाइल को जब्त कर लिया है.
नये साल की जश्न की तैयारी को लेकर बेचे गये शराब की राशि को पुलिस ने जैसे- तैसे बचा लिया. वक्त पर पुलिस के घटनास्थल पर पहुंच जाने के कारण अपराधी राशि तक नहीं पहुंच सके. पुलिस ने अपराधियों के बाइक (बीआर- 08डी/ 8481) को जब्त कर लिया है. वहीं दूसरे बाइक का नंबर बीआर-10एफ/ 0724 बताया जाता है. पुलिस जब्त मोबाइल के कॉल डिटेल को अब खंगालने में जुटी है. थाना प्रभारी महादेव यादव ने बताया कि अपराधियों की शराब दुकान में नये साल की तैयारी पर जमा होनेवाली राशि को लुटने की मंशा थी. सही समय पर सेल्समैन द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस के अविलंब पहुंचने से कम से कम शराब दुकानदार लुटने से बच गया.