सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, एक गंभीर
देवघर-गोड्डा मुख्य मार्ग में भलुआ मोड़ के पास हुआ हादसा मृतक मोहनपुर थाना के बलथर खुटाबांध का था निवासी जख्मी युवक की स्थिति बनी है गंभीर, नहीं हो पायी पहचान सरैयाहाट : देवघर-गोड्डा मुख्य मार्ग एनएच 133 के भलुआ मोड़ के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आ जाने से एक बाइक सवार की मौत […]
देवघर-गोड्डा मुख्य मार्ग में भलुआ मोड़ के पास हुआ हादसा
मृतक मोहनपुर थाना के बलथर खुटाबांध का था निवासी
जख्मी युवक की स्थिति बनी है गंभीर, नहीं हो पायी पहचान
सरैयाहाट : देवघर-गोड्डा मुख्य मार्ग एनएच 133 के भलुआ मोड़ के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आ जाने से एक बाइक सवार की मौत हो गयी, जबकि दूसरा शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना की सूचना पाकर सरैयाहाट थाना के सहायक अवर निरीक्षक विजय कुमार दूबे पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा घायल व्यक्ति को सरैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भर्ती कराया. घायल व्यक्ति की हालात काफी नाजुक बनी हुई है. समाचार लिखे जाने तक घायल व्यक्ति की पहचान नहीं हो पायी है. मृतक की पहचान 27 वर्षीय मोहनपुर थाना के बलथर खुटाबांध निवासी बीजू दास के रूप में हुई है. उसके टीवीएस बाइक (जेएच 15एम 1885) है. डिक्की में कागजात के अनुसार बाइक ऑनर का घर मोहनपुर थाना के बलथर का रोपनी गांव है. उसके पास से मोबाइल भी पुलिस को मिला है. लेकिन वह स्विच ऑफ है.