2018 में भी टीम भावना से करें काम: एसडीपीओ
जामताड़ा नगर : अनुमंडल पुलिस कार्यालय में मंगलवार को एसडीपीओ पूजय प्रकाश की अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग आयोजित की गयी. इसमें जामताड़ा-नाला सर्किल इंस्पेक्टर एवं सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे. इस दौरान लंबित कांडों की समीक्षा की गयी. सभी थाना प्रभारी को फरार वारंटी की गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया. एसडीपीओ ने कहा कि […]
जामताड़ा नगर : अनुमंडल पुलिस कार्यालय में मंगलवार को एसडीपीओ पूजय प्रकाश की अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग आयोजित की गयी. इसमें जामताड़ा-नाला सर्किल इंस्पेक्टर एवं सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे. इस दौरान लंबित कांडों की समीक्षा की गयी. सभी थाना प्रभारी को फरार वारंटी की गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया.
एसडीपीओ ने कहा कि हम सभी ने टीम भावना के साथ 2017 में काम किये, ऐसे ही आगे भी काम करना है. सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में गश्त लगायें, ताकि किसी तरह की अपराधी घटना न हो सके. थाना प्रभारी जनता के साथ हमेशा अच्छा संबंध बनायें. मौके पर जामताड़ा इंस्पेक्टर धनंजय प्रसाद, सुरेश प्रसाद, विक्रम प्रताप सिंह, बिजीया कुजूर, जगन्नाथ सहित अन्य लोग उपस्थित थे.