काम सुस्त, कैसे मिलेगा अंक

मिहिजाम : स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 की प्रतियोगिता की तैयारी में नगर परिषद जुट गयी है. लेकिन धीमी व अनियोजित कार्ययोजना के तहत नगर में सफाई अभियान की तैयारी चल रही है. इसे गति देकर में प्रशासन जुट गया है. नगर में सर्वेक्षण को लेकर टीम भी आने वाली है. नगर के मुख्य इलाकों मसलन बाजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2018 6:09 AM

मिहिजाम : स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 की प्रतियोगिता की तैयारी में नगर परिषद जुट गयी है. लेकिन धीमी व अनियोजित कार्ययोजना के तहत नगर में सफाई अभियान की तैयारी चल रही है. इसे गति देकर में प्रशासन जुट गया है. नगर में सर्वेक्षण को लेकर टीम भी आने वाली है. नगर के मुख्य इलाकों मसलन बाजार इलाका को छोड़ दिया जाय तो इसके आंतरिक भाग यानि मुहल्ले गंदगी है.

लोग नरकीय हालात में जीवन गुजार रहे हैं. कहने को तो नगर परिषद नगर में साफ-सफाई की दशा पूर्व की अपेक्षा बेहतर रहने की दावा करते नहीं अघाती है, लेकिन इसकी तसवीर अलग है. गुरुवार को रेलपार इलाके में भुवन मोहन दत्ता तथा पी बनर्जी रोड पर नालियों में महीनों से गंदगी बजबजा रही है. यही हालात भुवन मोहन दत्ता रोड में देखने को मिला.

स्थानीय निवासियों ने नगर परिषद के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया. कहा कि सफाई के लिए कर्मी नहीं आते हैं. डस्टबीन नहीं है. घर का कचरा कहां डाले बगल में रेलवे की जमीन है. कचरा फेंकने से आरपीएफ वाले नाराज हो जाते हैं. कहते हैं कि कचरा फेंकना रेलवे की जमीन पर बंद नहीं किया तो मजबूरन केस करना पड़ेगा. लोगों का कहना है कि नगर परिषद से बताया जा रहा है कि सफाई कर्मीयों की संख्या बढ़ा दी गई है. कचरा उठाने वाले वाहन दिए गये हैं, लेकिन गली महुल्ले का कचरा क्यों नहीं हट पा रहा है.

Next Article

Exit mobile version