संयोजिका व रसोइया के पुनर्गठन का विरोध
5 Jan, 2018 6:11 am
विज्ञापन
रोष. ऑल इंडिया मिड डे मिल वर्कर्स फेडरेशन का समाहरणालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन सरकार के विरोध में 17 जनवरी को देशव्यापी हड़ताल का निर्णय 30 जनवरी को करेंगे जेल भरो आंदोलन सरकार पर लगाया महिला विरोधी होने का आरोप मांगों को लेकर आवाज उठायेंगी महिलाएं जामताड़ा : ऑल इंडिया मिड डे मिल वर्कर्स फेडरेशन ने […]
विज्ञापन
रोष. ऑल इंडिया मिड डे मिल वर्कर्स फेडरेशन का समाहरणालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन
सरकार के विरोध में 17 जनवरी को देशव्यापी हड़ताल का निर्णय
30 जनवरी को करेंगे जेल भरो आंदोलन
सरकार पर लगाया महिला विरोधी होने
का आरोप
मांगों को लेकर आवाज उठायेंगी महिलाएं
जामताड़ा : ऑल इंडिया मिड डे मिल वर्कर्स फेडरेशन ने समाहरणालय के समक्ष गुरुवार को एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन दिया़ इसमें जिले की सभी संयोजिका व रसोइया ने भाग लिया़ धरना को संबोधित करते फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चिंतामणि मंडल ने कहा कि मध्याह्न भोजन कर्मी संयोजिका व रसोइसा को पिछले 10-15 वर्षों तक कार्य कराने के बाद पुनर्गठन किया जा रहा है. पुरानी रसोइया को हटा कर नये को नियुक्त किया जा रहा है़
इसके विरोध में 17 जनवरी को देशव्यापी हड़ताल की जायेगी. हड़ताल में एमडीएम कर्मी के अलावा सेविका, सहायिका, सहिया भी शामिल होंगी. सरकार के मजदूर महिला नीति के खिलाफ एवं अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल करेंगे. झारखंड के 75 हजार आइसीडीएस कर्मी, एक लाख 20 हजार एमडीएम कर्मी, 36 हजार सहिया, 29 हजार जलसहिया के अलावा सभी स्कीम वर्कर्स को कंधा से कंधा मिला कर चलने को कहा़ अध्यक्ष हरप्रसाद खां ने कहा कि वर्तमान समय में जिला के रसोइया को गलत प्रक्रिया के तहत चयन कर रहा है़
सरकार से अविलंब रोक लगाने की मांग की है. कहा सरकार रसोइया के पुनर्गठन पर रोक नहीं लगायेगी, तो 30 जनवरी को जेल भरो आंदोलन करेंगे. सरकार को रसोइया, संयोजिका को वेतन, बीमा, पेंशन को शीघ्र लागू करने का मांग की है. नमिता गोराईं ने कहा कि सरकार महिला विरोधी है़
महिलाओं को शोषण करने का कार्य कर रही है़ इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा़ मौके पर तुलसी मंडल, संध्या देवी, कल्पना दास, उर्मिला बेसरा, सरस्वती देवी, गीता भंडारी, सोनामुनी मुर्मू, शिखा मंडल, लक्ष्मी तुरी, जनता मंडल, चिंता देवी, सावित्री दास, चांदनी दास, गीतारानी गोस्वामी, सोलोदी हेंब्रम आदि उपस्थित थीं.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन










