जामताड़ा नगर : विभिन्न मांग को लेकर झारखंड दिशोम पार्टी एवं आदिवासी सेंगेल अभियान की ओर से सोमवार को बुलाये गये झारखंड बंद जामताड़ा में बेअसर रहा. झारखंड दिशोम पार्टी एवं सेंगेल अभियान के कार्यकर्ताओं ने गांधी मैदान से रैली निकाली. बाजार बंद कराने के लिए शहर में प्रवेश किया, तो तैनात पुलिस ने सभी बंद समर्थक को हिरासत में लेकर जेबीसी विद्यालय में बनाये गये में तत्कालीन जेल में लाया. यहां सभी बंद समर्थक को शाम पांच बजे तक रखा.
बाद में कानूनी प्रक्रिया पूरा करने के बाद छोड़ दिया गया. शहर में रैली निकाल कर इंदिरा चौक पर पहुंच कर जामताड़ा-दुमका मुख्य मार्ग जाम करने की योजना थी. इसके बाद राज्य के 28 आदिवासी विधायक का पुतला दहन किया जाता. फिर दो बजे जामताड़ा रेलवे स्टेशन पर रेल चक्का जाम करना था. पुलिस की सख्ती के कारण बंद समर्थक की योजना पर पानी फिर गया. जेडीपी के संताल परगना प्रभारी सिकंदर टुडू एवं जिलाध्यक्ष गोपाल सोरेन ने कहा कि वर्तमान सरकार के गुंडा गर्दी का जीता जागता उदाहरण है.
सरकार जनता की आवाज को बंदूक के भय से दबाने की कोशिश कर रही है. ऐसा नहीं होने दिया जायेगा. मौके पर अमित सोरेन, संजीत सोरेन, पूर्ण किस्कू, नाजीर सोरेन, विजय बेसरा, विनय मरांडी, राजेश बेसरा, प्रदीप हेंब्रम, लोकेश टुडू, हेमलाल सोरेन सहित अन्य लोग उपस्थित थे.