आदिवासियों का हर पर्व प्रकृति से जुड़ा

जामताड़ा : मेंझिया के शहरजोड़ी मैदान में मंगलवार को सोहराय मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी उपस्थित थे. इस दौरान ग्रामीणों ने आदिवासी परंपरागत तरीके से विधायक का स्वागत किया और मांदर के थाप पर युवक-युवतियां खूब थिरके. अवसर पर विधायक डॉ अंसारी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2018 5:10 AM

जामताड़ा : मेंझिया के शहरजोड़ी मैदान में मंगलवार को सोहराय मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी उपस्थित थे. इस दौरान ग्रामीणों ने आदिवासी परंपरागत तरीके से विधायक का स्वागत किया और मांदर के थाप पर युवक-युवतियां खूब थिरके. अवसर पर विधायक डॉ अंसारी ने सोहराय की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि आदिवासियों का प्रत्येक पर्व प्रकृति से जुड़ा है और खास कर संतालों का यह पर्व सबसे बड़ा है.

इस पर्व में हम अपने दुख तकलीफ भूलाकर पांच दिनों तक नयी ऊर्जा व उमंग से जीते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि सरकार मूलवासी व आदिवासी विरोधी है. सीएनटी-एसपीटी संशोधन में फेल होने के बाद अब यह सरकार टीएसी कमेटी के माध्यम से आदिवासियों की जमीन की साजिश कर रही है. सरकार ने झारखंड को नागपुर बना दिया है.

पूरे राज्य में ऑनलाइन सिस्टम लागू कर यहां के बच्चों को नौकरियों से छांट रही है. हमारे युवा पलायन कर रहे हैं. परंतु सरकार को इन सब चीजों से कोई मतलब नहीं है. मौके पर माझी हड़ाम निर्मल मरांडी, मिरुदी सोरेन, कीस्टोरी मरांडी, नज़ीर सोरेन, दिनेश मरांडी, सुनील मुर्मू, शिवनाथ मरांडी, सुमिता मुर्मू, रामेश्वर सोरेन, पंडित महेंद्र राम, मजीद अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version