दुर्घटना में दो व्यक्ति घायल
बेहतर इलाज के लिए सरमुंडी से सदर अस्पताल भेज दिया गया बिंदापाथर : साहिबगंज-गोविंदपुर हाईवे के डाड़पूजा गांव के पास सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति घायल हो गया. यह घटना शाम के करीब छह बजे की है. बिंदापाथर थाना क्षेत्र के मड़ालो गांव निवासी छोटु मिर्धा व मेघनाथ मिर्धा मोटरसाइकिल से फतेहपुर से घर लौट […]
बेहतर इलाज के लिए सरमुंडी से सदर अस्पताल भेज दिया गया
बिंदापाथर : साहिबगंज-गोविंदपुर हाईवे के डाड़पूजा गांव के पास सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति घायल हो गया. यह घटना शाम के करीब छह बजे की है. बिंदापाथर थाना क्षेत्र के मड़ालो गांव निवासी छोटु मिर्धा व मेघनाथ मिर्धा मोटरसाइकिल से फतेहपुर से घर लौट रहा था. डाड़पूजा गांव के समीप माइल स्टोन से टकरा कर मोटरसाइकिल से दोनों गिर गये. स्थानीय लोगों व फतेहपुर पुलिस ने सरमुंडी के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए सरमुंडी से सदर अस्पताल भेज दिया गया.