जामताड़ा आरपीएफ ने यात्री को लौटाये बरामद 25 हजार रुपये
जसीडीह में उतरने के दौरान जैकेट व पैसा ट्रेन में छूटा... आरपीएफ ने दिखायी तत्परता जामताड़ा : जामताड़ा आरपीएफ की सक्रियता के कारण एक यात्री के 25 हजार डूबने से बच गया. बिहार के सिवान निवासी प्रदीप कुमार जायसवाल अपने परिवार के साथ काटगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस से देवघर जा रहे थे. इसी क्रम में प्रदीप […]
जसीडीह में उतरने के दौरान जैकेट व पैसा ट्रेन में छूटा
आरपीएफ ने दिखायी तत्परता
जामताड़ा : जामताड़ा आरपीएफ की सक्रियता के कारण एक यात्री के 25 हजार डूबने से बच गया. बिहार के सिवान निवासी प्रदीप कुमार जायसवाल अपने परिवार के साथ काटगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस से देवघर जा रहे थे. इसी क्रम में प्रदीप जसीडीह रेलवे स्टेशन पर अपने परिवार के साथ उतर गये. ट्रेन में भीड़ रहने के कारण ट्रेन में ही प्रदीप ने जैकेट छोड़ दिया और जैकेट में 25 हजार रुपये थो. इस संबंध में पीड़ित ने जसीडीह आरपीएफ को पूरी घटना की जानकारी दी. इसके बाद आरपीएफ जसीडीह के वरीय अधिकारी ने इसकी जानकारी जामताड़ा आरपीएफ थाना को दी. आरपीएफ जामताड़ा के वरीय अधिकारी ने टीम गठन कर ट्रेन में गश्ती किया.
विद्यासागर स्टेशन पर आरक्षी एमके देव को बाघ एक्सप्रेस के एसी कोच बी-वन बोगी में एक यात्री के पास प्रदीप का जैकेट मिला. आरपीएफ ने उक्त यात्री से प्रदीप का जैकेट, जिसमें 25 हजार सुरक्षित बरामद कर लिया. उसके बाद आरपीएफ दारोगा पिंकू सिंह ने पीड़ित यात्री प्रदीप जयसवाल को बुलाकर 25 हजार के साथ जैकेट सौंप दिया.
