जामताड़ा में छात्रा से गैंगरेप के बाद हत्या
जामताड़ा : जामताड़ा के मेझिया पंचायत स्थित मोजरा गांव की रहने वाली नौवीं की छात्रा का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई है. दुष्कर्म के बाद साक्ष्य छिपाने के लिए दरिंदों ने उसकी हत्या कर दी. वह मंगलवार की शाम से ही अपने घर से लापता थी. परिजनों ने बुधवार को गांव […]
जामताड़ा : जामताड़ा के मेझिया पंचायत स्थित मोजरा गांव की रहने वाली नौवीं की छात्रा का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई है. दुष्कर्म के बाद साक्ष्य छिपाने के लिए दरिंदों ने उसकी हत्या कर दी. वह मंगलवार की शाम से ही अपने घर से लापता थी. परिजनों ने बुधवार को गांव के ही खेत में उसका शव बरामद किया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया है.
उधर, पुलिस ने मृत छात्रा के मामा के बयान पर गांव के ही दो युवकों के खिलाफ दुष्कर्म के बाद हत्या करने का मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में छात्रा के मामा ने थाने में आवेदन दिया है. घटना के बाद से दोनों युवक गांव से फरार हो गया है.
मामा ने पुलिस को बताया कि उसके भांझी मंगलवार दोपहर को गांव में ही गाय-बकरी चराने गयी थी. इसी दौरान गांव के ही दो युवक बिनोद हेम्ब्रम एवं जियोसर हांसदा शराब पीकर उसके पास गया और कहा कि तुम रात में घर से निकलकर मेरे पास आना नहीं तो जान से मार देंगे.
उसके बाद वे लोग चले गये. शाम में छात्रा गाय-बकरी चरा कर घर आयी. वह जब घर आयी तो देखा कि एक बकरी नहीं है. उक्त बकरी के खोजबीन के लिए वह फिर से खेत गयी. उसके बाद वह घर नहीं आयी. परिजन रात भर गांव में खोजबीन किया. बुधवार दोपहर करीब 11 बजे उसका शव गांव के ही खेत में मिला. इन दोनों युवक ने भांझी के साथ दुष्कर्म किया, फिर जाकर गला दबा कर हत्या कर दी है.
क्या कहते हैं एसपी
-पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा हो सकेगा की दुष्कर्म हुआ या नहीं. अभी हत्या के मामला दर्ज करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
– डॉ जया रॉय, एसपी जामताड़ा.