छात्रा से दुष्कर्म व हत्या मामले में दूसरा भी धराया
जामताड़ा : थाना क्षेत्र के मौजरा गांव में 9वीं कक्षा की छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म व हत्या करने के मामले में जामताड़ा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बुधवार की देर रात को मौजरा गांव में छापेमारी कर दूसरे आरोपित जियासर हांसदा को गिरफ्तार किया है. गुरुवार को पुलिस ने आरोपित को […]
जामताड़ा : थाना क्षेत्र के मौजरा गांव में 9वीं कक्षा की छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म व हत्या करने के मामले में जामताड़ा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बुधवार की देर रात को मौजरा गांव में छापेमारी कर दूसरे आरोपित जियासर हांसदा को गिरफ्तार किया है. गुरुवार को पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है. बता दें कि आरोपित के खिलाफ जामताड़ा थाना में कांड संख्या 13/18 दर्ज है. मामला मृतका की मां के बयान पर दर्ज हुआ.
क्या है पूरा मामला
25 जनवरी को जामताड़ा थाना क्षेत्र के मेझिया पंचायत के मौजरा गांव में दो दिन से लापता 9वीं कक्षा के छात्रा का शव बरामद किया गया था. जब उक्त मामले में पुलिस ने गंभीरता से जांच की तो पता चला कि गांव के दो युवक ने सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या कर दी थी. मामले में पुलिस ने दोनों युवक के खिलाफ थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया.