पारा शिक्षक जमा करें आधार नंबर
नाला : प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में बीआरपी सुनील कुमार मंडल की अध्यक्षता में सीआरपी की साप्ताहिक बैठक संपन्न हुई. बैठक में बीआरपी सुनील कुमार मंडल ने भी सीआरपी से अपने-अपने संकुल के प्रतिवेदन रिपोर्ट की समीक्षा की. इस दौरान छूटे हुए सभी पारा शिक्षकों का आधार नंबर जमा करने के लिए सीआरपी […]
नाला : प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में बीआरपी सुनील कुमार मंडल की अध्यक्षता में सीआरपी की साप्ताहिक बैठक संपन्न हुई. बैठक में बीआरपी सुनील कुमार मंडल ने भी सीआरपी से अपने-अपने संकुल के प्रतिवेदन रिपोर्ट की समीक्षा की. इस दौरान छूटे हुए सभी पारा शिक्षकों का आधार नंबर जमा करने के लिए सीआरपी को निर्देश दिये.
साथ ही विद्यालय के वर्ग एक से छह तक के बच्चों का भी आधार नंबर जमा करने का निर्देश दिया. सभी सीआरपी को 5-5 विद्यालय की देख-रेख व अवलोकन करने का भी निर्देश दिया. साथ ही ग्राशिस के खाते में बची हुई शेष राशि कार्यालय में जमा करने का भी निर्देश दिया. बैठक में सीआरपी समर लायेक, रीता चंद्रा, राशबिहारी झा, लक्ष्मण चंद्र माजी, दीनानाथ मंडल, हरिशंकर मंडल, कृष्ण चंद्र महतो, नित्यानंद गोरांय आदि उपस्थित थे.