जामताड़ा से 913 इवीएम भेजा कर्नाटक

जामताड़ा : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रधान सचिव झारखंड सरकार के निर्देश पर गुरुवार को समाहरणालय स्थित स्ट्रांग रूम को उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद व सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि की मौजूदगी में खोला गया़ इस दौरान स्ट्रांग रूम से बीयू 611 और सीयू 302 इवीएम को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भेजा़ डीसी श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2018 4:35 AM

जामताड़ा : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रधान सचिव झारखंड सरकार के निर्देश पर गुरुवार को समाहरणालय स्थित स्ट्रांग रूम को उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद व सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि की मौजूदगी में खोला गया़ इस दौरान स्ट्रांग रूम से बीयू 611 और सीयू 302 इवीएम को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भेजा़ डीसी श्री आनंद ने जिला में पर्याप्त इवीएम का गिनती कर मिलान करने का निर्देश दिया़ मौजूद पदाधिकारी व कर्मी ने सभी इवीएम का मिलान किया़ मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी रामवृक्ष महतो, एसडीओ नवीन कुमार, डीपीआरओ जय ज्योति सामंता, लिपिक संतोष कुमार, चंदन कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष सुकुमुनी हेंब्रम, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रभु मंडल, राजद जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव, झामुमो के प्रतिनिधि साकेश सिंह, माकपा के प्रतिनिधि चंडीदास पूरी, जीवेश्वर मिश्रा, विमल कुमार मंडल सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version