profilePicture

जनवितरण प्रणाली दुकानदार पर कम राशन देने का आरोप

ग्रामीण संबंधित विभाग से करेंगे लिखित शिकायतप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2018 3:46 AM

ग्रामीण संबंधित विभाग से करेंगे लिखित शिकायत

सात दिन में कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीण करेंगे सड़क जाम
जामताड़ा : जनवितरण प्रणाली दुकानदार के खिलाफ तिलाबाद के ग्रामीण गोल बंद होने लगे हैं. सोमवार को तिलाबाद के ग्रामीणों की बैठक की गयी. जिसमें ग्रामीणों ने कहा कि पहले हमलोग का तिलाबाद जनवितरण प्रणाली दुकान से राशन मिलता था. लेकिन कुछ दबंगों ने 50 से अधिक लोगों के नाम कटवा कर दुमका रोड स्थित सुखदेव साव जनवितरण दुकान की सूची के साथ जोड़ दिया है. ग्रामीणों ने कहा कि सुखदेव साव के द्वारा हमलोग को राशन कम दिया जाता है.
जिसका विरोध करने पर इनके द्वारा झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जाती है. बैठक में ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि संबंध में जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी एवं जामताड़ा एमओ को लिखित आवेदन दी जायेगी. आवेदन देने के एक सप्ताह के बाद अगर कार्रवाई नहीं होती है तो हमलोग सड़क जाम करेंगे. मौके पर राजू मलिक, श्रावणी मलिक, लीली मलिक, परिमल मलिक, रीता राय, चंचला पाल, पसोदा राय, शांति राय, पारूल राय, बलराम राय, गोपाल मलिक सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version