बैंक मैनेजर बनकर खाते से उड़ाते थे रुपये
पुलिस ने कई युवाओं को रंगेहाथ दबोचा
जामताड़ा : जामताड़ा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर साइबर डीएसपी सुमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के डुमरिया, रामपुर, देवडीह व पहरूडीह में छापेमारी कर 10 साइबर ठग को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. मंगलवार को साइबर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि इन गांवों में कुछ युवा साइबर ठगी में संलिप्त हैं. उसके बाद सर्वप्रथम करमाटांड़ थाना क्षेत्र के रामपुर व डुमरिया गांव में छापेमारी की गयी. जहां से डुमरिया गांव निवासी गोविंद मंडल पिता, नकुल मंडल, प्रदीप मंडल पिता रामनाथ मंडल को गिरफ्तार किया गया.
फिर उसके बाद रामपुर गांव में छापेमारी की गयी. जहां से साइबर ठग बलराम मंडल, चंदन मंडल को गिरफ्तार किया गया. इन सभी आरोपित के पास से सात मोबाइल को जब्त किया गया. उसके बाद पुलिस टीम ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के पहरूडीह गांव में छापेमारी की इस दौरान साइबर ठग हासीम अंसारी, फिरोज अंसारी को गिरफ्तार किया.
वहीं देवडीह गांव से लाल मोहमद, आदीद अंसारी, अतहर अंसारी व वसीर अंसारी रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार सभी आरोपित के पास से आठ मोबाइल जब्त किया गया है. साइबर डीएसपी ने कहा कि सभी साइबर अपराधी बैंक अधिकारी बन कर एटीएम का डिटेल मोबाइल से मांग कर खाते से रुपये गायब करते थे. छापेमारी दल में साइबर थाना प्रभारी बाल्मीकि सिंह, पुलिस अधिकारी अमृत सिंह, रोहित कुमार, शंभुनाथ सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे.
