जामताड़ा/मिहिजाम : शैक्षणिक वर्ष 2013-14 के इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी होते ही परिणाम जानने के लिये छात्र-छात्राओं का हुजूम स्थानीय साइबर कै फे में लगा रहा. कैफे में दोपहर से देर शाम तक कतारे लगी रही.
जिन्होंने इंटर की परीक्षा में अच्छे अंक लाये उनके चेहरे पर खुशी देखी गयी, वहीं जिनके अंक खराब आये उनके चेहरे पर मायूसी देखी गयी. बेहतर अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और बधाई दी.