करमाटांड़ थाना क्षेत्र से दो साइबर अपराधी गिरफ्तार
जामताड़ा : साइबर डीएसपी के नेतृत्व में साइबर पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के दुधानी एवं देवलबाड़ी गांव में छापेमारी कर दो साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है़ संबंध में साइबर डीएसपी सुमित कुमार ने कहा कि दुधानी गांव से बासुदेव मंडल नामक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है़ जिसके पास से पांच मोबाइल, दो […]
जामताड़ा : साइबर डीएसपी के नेतृत्व में साइबर पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के दुधानी एवं देवलबाड़ी गांव में छापेमारी कर दो साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है़ संबंध में साइबर डीएसपी सुमित कुमार ने कहा कि दुधानी गांव से बासुदेव मंडल नामक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है़ जिसके पास से पांच मोबाइल, दो सिम जब्त किया गया है़ साथ ही देवलबाड़ी गांव से कंबल मंडल को गिरफ्तार किया गया है़ जिसके पास से चार मोबाइल बैंक पासबुक तथा एटीएम जब्त किया है.
कार्रवाई में पांच मोबाइल व दो सिम भी किया जब्त
दुधानी एवं देवलबाड़ी गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना पर की छापेमारी
कालीतल्ला से छात्र व युवक लापता