ट्रक की ठोकर से बुजुर्ग की मौत
11 हजार बिजली तार की चपेट में आने से मागुरा गांव निवासी युवक की मौत नाला : मोरबासा पंचायत के मागुरा गांव में 11 हजार बिजली तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. जानकारी के अनुसार तेज हवा के कारण 11 हजार वोल्ट के बिजली तार टूट कर गिर […]
11 हजार बिजली तार की चपेट में आने से मागुरा गांव निवासी युवक की मौत
नाला : मोरबासा पंचायत के मागुरा गांव में 11 हजार बिजली तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. जानकारी के अनुसार तेज हवा के कारण 11 हजार वोल्ट के बिजली तार टूट कर गिर गया था. उसकी चपेट में आ जाने से मागुरा गांव के कांति पाल पिता स्व. कृष्ण पद पाल उम्र लगभग 40 वर्ष घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी थाना प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह एवं बीडीओ सुनील कुमार प्रजापित को दी गयी. मौके पर थाना प्रभारी एवं बीडीओ घटनास्थल पहुंच कर जायजा लिया एवं सरकारी प्रावधान के अनुसार पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया.