तीन थाना क्षेत्रों में छापेमारी 13 साइबर अपराधी गिरफ्तार

जामताड़ा : पुलिस ने जिले के तीन थाना क्षेत्र में छापेमारी कर कुल 13 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से कुल 21 मोबाइल, पांच पासबुक, छह एटीएम जब्त किया गया है. यह जानकारी साइबर थाना में प्रेस वार्ता के दौरा साइबर डीएसपी सुमित कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि करमाटांड़ थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2018 5:06 AM

जामताड़ा : पुलिस ने जिले के तीन थाना क्षेत्र में छापेमारी कर कुल 13 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से कुल 21 मोबाइल, पांच पासबुक, छह एटीएम जब्त किया गया है. यह जानकारी साइबर थाना में प्रेस वार्ता के दौरा साइबर डीएसपी सुमित कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सियाटांड़, सोनबाद, रामपुर गांव में छापा मार कर कुल सात साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया. इसमें सोनबाद का गौतम दत्ता, राजीव नाग, मालू दां, सियाटांड़ का गुड्डू मंडल, रामनाथ मंडल एवं रामपुर से विष्णु मंडल व महेंद्र मंडल को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी के पास से 16 मोबाइल, सात सिम जब्त किया गया है. आरोपी के खिलाफ साइबर थाना में कांड संख्या 10/18 दर्ज किया गया है.

नारायणपुर के चार साइबर आरोपी को ले गयी छतीसगढ़ पुलिस : वहीं नारायणपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छतीसगढ़ पुलिस और नारायणपुर थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह, साइबर थाना प्रभारी बाल्मिकी सिंह ने संयुक्त रूप से छापेमारी का चार साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. इसमें झिलुआ निवासी लखन मंडल तथा सुभाष मंडल, शहरपुर निवासी भागीरथ पंडित,
तीन थाना क्षेत्रों में…
जामताड़ा पाकडीह निवासी गांधीराज राणा को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सभी आरोपी के खिलाफ छतीसगढ़ सदर थाना में कांड संख्या 203/17 दर्ज है. इस संबंध में साइबर डीएसपी ने बताया कि चारों आरोपी द्वारा छतीसगढ़ के विभिन्न जिले के लोगों से फर्जी बैंक अधिकारी बन कर करोड़ रुपये ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है. गिरफ्तार लखन मंडल रामलखन लाइन होटल का मालिक है. लखन इस गिरोह के मुख्य आरोपी है. साथ ही इसकी संपत्ति की भी जांच की जा रही है. साइबर डीएसपी ने कहा कि चारों आरोपी को नियमानुसार छतीसगढ़ पुलिस को सौंप दिया गया है.
नाला से दो साइबर अपराधी गिरफ्तार :
नाला पुलिस ने निमाई घोष एवं दिलीप घोड़ई साइबर आरोपी के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से मोबाइल एवं बैंक पासबुक जब्त किया गया है. गिरफ्तार निमाई घोष नाला का निवासी है तथा दिलीप घोड़ई कुंडहित थाना क्षेत्र का रहने वाला है. दोनों आरोपी पिछले एक साल से साइबर क्राइम में शामिल था. इस दौरान दोनों ने करीब दो लाख रुपये की निकासी अपने एकाउंट से की थी. छापेमारी में साइबर डीएसपी सुमित कुमार, साइबर थाना प्रभारी बाल्मिकी सिंह, सुबोध कुमार, गंदरू उरांव, अमृत सिंह सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version