जामताड़ा : सड़क दुर्घटना में तीन की मौत, 12 घायल

जामताड़ा : गोबिंदपुर-साहिबगंज हाइवे अंतर्गत नारायणपुर थाना क्षेत्र के पबिया गांव समीप सोमवार को सड़क हादसे में तीन की मौत हो गयी. वहीं 12 लोग घायल हो गये. घटना सोमवार के शाम करीब चार बजे की है. घटना में जबरदाहा निवासी पिंटू मरांडी(25), कुंदन रजक (14) व राहुल रजक (14) की मौत हो गयी. कुंदन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2018 8:40 AM

जामताड़ा : गोबिंदपुर-साहिबगंज हाइवे अंतर्गत नारायणपुर थाना क्षेत्र के पबिया गांव समीप सोमवार को सड़क हादसे में तीन की मौत हो गयी. वहीं 12 लोग घायल हो गये. घटना सोमवार के शाम करीब चार बजे की है.

घटना में जबरदाहा निवासी पिंटू मरांडी(25), कुंदन रजक (14) व राहुल रजक (14) की मौत हो गयी. कुंदन व राहुल रिश्ते में चचेरे भाई थे. घायलों में दो की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.

दोनों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार सभी नारायणपुर स्थित मोहनपुर के खरकोकुंडी गांव से ढलाई का काम करा कर टाटा मैजिक वाहन से घर लौट रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा में आ रहे ट्रक मैजिक से टकरा गया, जिसमें तीन की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

बाकी 12 मजदूरों को इलाज के लिए सदर अस्पताल जामताड़ा में भर्ती कराया गया. इसमें से दो की हालत गंभीर रहने के वजह से उसे धनबाद रेफर कर दिया. मौके पर विधायक डॉ इरफान अंसारी व थाना प्रभारी सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. वहीं आक्रोशित लोगों ने ट्रक को क्षतिग्रस्त करने के बाद नारायणपुर-जामताड़ा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.

Next Article

Exit mobile version