बिहार जा रहा बालू लोडेड ट्रक जब्त

जामताड़ा : नाला थाना क्षेत्र में अवैध बालू ट्रकों के संचालन पर रोक नहीं लग पा रहा है. मंगलवार की रात्रि को नाला पुलिस की गस्ती दल ने बालू लदे एक ट्रक को जब्त कर थाना ले आयी है. सूचना पाकर जिला सहायक खनन पदाधिकारी भोला हरिजन ने नाला थाना पहुंच कर जब्त ट्रकों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2018 4:56 AM

जामताड़ा : नाला थाना क्षेत्र में अवैध बालू ट्रकों के संचालन पर रोक नहीं लग पा रहा है. मंगलवार की रात्रि को नाला पुलिस की गस्ती दल ने बालू लदे एक ट्रक को जब्त कर थाना ले आयी है. सूचना पाकर जिला सहायक खनन पदाधिकारी भोला हरिजन ने नाला थाना पहुंच कर जब्त ट्रकों के चालक से चालान की मांग की तो चालान भी नहीं मिला. जिला सहायक खनन पदाधिकारी श्री हरिजन ने कहा कि ट्रक में एक हजार सीएफटी बालू लदा था. चालक से पूछने पर कहा कि वे बिहार के सहरसा के रहनेवाले हैं.

श्री हरिजन के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर चालक मु अब्बास बिहार सहरसा तथा वाहन मालिक राजीव कुमार को आरोपित बनाया है. बता दें कि इससे पूर्व भी नाला अजय नदी के बालू घाट से बालू का उठाव कर रात भर बालू ट्रक चलने की शिकायत मिलती थी, जो बालू बिहार जाता था. सूत्रों के मुताबिक बिहार में प्रति ट्रक बालू नौ से दस हजार रुपये की दर से बिक्री होती है.

Next Article

Exit mobile version