जामताड़ा : डीएवी स्कूल जामताड़ा में एनसीसी के 36, झारखंड बटालियन, धनबाद द्वारा चयन प्रक्रिया शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 13 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. उनकी दौड़ एवं शरीर सौष्ठव के आधार पर कुल 50 कैडेटों को चुना गया. ये कैडेट पहली बार एनसीसी में निबंधित होंगे एवं आगामी जून माह में आइएसएम, धनबाद में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे. बटालियन की ओर से हवलदार ओमप्रकाश गुरुंग और हवलदार श्रवण क्षेत्री पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित थे.
उनका सहयोग क्रीड़ा प्रशिक्षक सह एएसओ नवीन कुमार सिंह एवं विक्रम बेरा ने किया. प्राचार्य जीएन खान ने चयन प्रक्रिया पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि जिले में मात्र डीएवी में एनसीसी की विंग स्थापित है. एनसीसी अनुशासन, देशभक्ति, कर्तव्य निष्ठा के साथ-साथ समाज सेवा की प्रेरणा देता है. यह भविष्य निर्माण में सहायक होने के साथ-साथ कैडेट को उच्च कोटि का नागरिक बनाता है.