बीडीओ ने किया मनरेगा योजना का निरीक्षण, कहा
नाला : बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र में चल रही कई योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया. उन्होंने सियालजोड़ी में लक्ष्मण राय तथा उज्ज्वल राय के कुआं खुदाई का निरीक्षण किया. यहां 31 फीट खुदाई हो चुकी थी. इसके बाद सियालजोडी गांव में ही विश्वनाथ राय का तालाब का निरीक्षण किया. यहां मजदूरों की संख्या कम पायी गयी. वहां उन्होंने मजदूरों की संख्या बढ़ाकर काम में गति लाने का निर्देश दिया.
उन्होंने तिलाबनी गांव में रंगलाल बाउरी, नीलू राय, अशोक राय, परिमल राय के कुआं निर्माण का निरीक्षण किया. यहां रोजगार सेवक तथा जेइ को डीपीआर फ्रीज करने का निर्देश दिया. तत्पश्चात उन्होंने जामडंगाल टोला से जोबड़ा गांव तक मिट्टी-मोरम सड़क का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि जिस जिस मजदूर के नाम का लिपिक त्रुटि हुई है वे उसे सुधार करने के लिये प्रखंड कार्यालय में जमा करें. उन्होंने कहा कि योजनाओ में प्रगति नहीं लाने वाले पारदर्शिता पूर्वक कार्य नहीं करने वाले रोजगार सेवक, पंचायत सेवक तथा संबंधित जेइ पर कार्रवाई की जायेगी.