जामताड़ा : सर्व शिक्षा अभियान सभागार में जिला शिक्षा पदाधिकारी नारायण प्रसाद विश्वास ने मंगलवार को जिले के उच्च विद्यालयों के प्राचार्याें के साथ मासिक बैठक किया़ इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री विश्वास ने सभी विद्यालयों में हर गतिविधियों को अपने विद्यालयों में लागू करते हुये सही रूप से कार्य करने का निर्देश दिया़ कहा कि जिला के सभी विद्यालयों में पेयजल स्वच्छता विभाग से रनिंग वाटर की व्यवस्था की जानी है़
इसके लिए प्रधानाचार्य पेयजल स्वच्छता विभाग से समन्वय स्थापित करने को कहा़ वहीं सभी बच्चों को दी जाने वाली नि:शुल्क पाठयक्रम व पोषाक वितरण का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया़ उन्होंने आगे कहा कि विभाग की ओर से उपलब्ध कराये गये राशि के अनुरूप समय पर वितरण करें. बेंच-डेस्क क्रय राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने का निर्देश दिया़ जिले के कई ऐसे विद्यालय है जो बेंच-डेस्क क्रय की उपयोगिता प्रमाण पत्र अभी तक जमा नहीं किये.
ऐसे विद्यालयों को पहचान कर कार्रवाई की जायेगी़ जिले के 15 राजकीय व राजकीयकृत विद्यालयों में विद्यालय विकास समिति सदस्यों को दो दिवसीय प्रशिक्षण की तिथि तय कर बिंदुवार समीक्षा की जायेगी़ मौके पर एपीओ रवीन्द्र कुमार, प्रधानाचार्य मधुसूदन महतो, दिनेश प्रसाद ठाकुर, उत्तम कुमार मंडल, रामानंद पांडेय, जयप्रकाश रजक, मिथिलेश कुमार पांडेय, मुस्तफा अंसारी सहित अन्य मौजूद थे़