Advertisement
जामताड़ा : भाई के साले ने टांगी से मार कर ली जान, तालाब में फेंका
जामताड़ा/ विद्यासागर : अपनी भतीजी की शादी का कार्ड देने आये झोपड़ सिंह को उसके अपने ही भाई के साला ने मार डाला. बेरहमी से झोपड़ सिंह की सिर पर वार कर हत्या कर दी गयी. शव को छिपाने के लिए गांव के पास के तालाब में फेंक दिया. घटना करमाटांड़ थाना क्षेत्र के मोहनपुर […]
जामताड़ा/ विद्यासागर : अपनी भतीजी की शादी का कार्ड देने आये झोपड़ सिंह को उसके अपने ही भाई के साला ने मार डाला. बेरहमी से झोपड़ सिंह की सिर पर वार कर हत्या कर दी गयी. शव को छिपाने के लिए गांव के पास के तालाब में फेंक दिया. घटना करमाटांड़ थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव की है.
देवघर जिलांतर्गत देवीपुर के रहनेवाले झोपड़ सिंह अपनी भतीजी की शादी का निमंत्रण देने करमाटांड़ के मोहनपुर गांव में कृष्णमोहन सिंह के घर आये थे. उसके स्वर्गीय भाई के साला हरेराम सिंह रात में आये और बुलाकर अपने घर ले गये. सूत्रों के मुताबिक, झोपड़ सिंह के साथ कुछ बहस होने के बाद उसने टांगी से सिर पर वार कर दिया. जिससे झोपड़ सिंह की मौत हो गयी. हत्या के बाद हरेराम सिंह फरार हो गया.
सुबह पहुंची पुलिस, घर में मिले खून के निशान
सुबह सूचना पर पुलिस मोहनपुर गांव पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया. पुलिस को हरेराम सिंह के घर की तलाशी लेने पर घर में खून के निशान भी मिले. बता दें कि हरेराम सिंह की बहन की शादी मृतक झोपड़ सिंह के भाई के साथ हुई थी, जिसकी पहले की मौत हो गयी थी. हरेराम सिंह की बहन और उसकी बेटी मोहनपुर में मायके में रहने लगी. कुछ दिन पूर्व ही हरेराम सिंह ने अपनी भगनी की शादी करायी थी. उस शादी के उसके चाचा आदि को आमंत्रण नहीं दिया गया था.
भतीजी की शादी को लेकर था विवाद
इसी बात पर कुछ बातें हो रही थी कि मेरी भतीजी की शादी चुपचाप तरीके से कर दिया. उनलोगों को जानकारी भी नहीं दी गयी. तब हरेराम सिंह ने घर टांगी निकाल कर झोपड़ सिंह के सिर पर जोर से मारा, जिससे झोपड़ सिंह की मौत हो गयी. करमाटांड़ थाना में मामला दर्ज की प्रक्रिया चल रही थी. थाना प्रभारी केडी झा ने कहा कि अभियुक्त हरेराम की तलाश जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement