बदले की भावना से हरेराम सिंह ने की थी हत्या

सुपरविजन करने के लिए गांव पहुंचे एसडीपीओ व डीएसपी 50 हजार मांगा था, देने में असमर्थता जतायी तो देख लेने की दी थी धमकी जामताड़ा : देवघर के देवीपुर के रहने वाले झुपड़ सिंह की हत्या मामले में गुरुवार को एसडीपीओ पूज्य प्रकाश व डीएसपी नेहा बाला मोहनपुर गांव पहुंचे. गांव में सुपरविजन से पता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2018 5:01 AM

सुपरविजन करने के लिए गांव पहुंचे एसडीपीओ व डीएसपी

50 हजार मांगा था, देने में असमर्थता जतायी तो देख लेने की दी थी धमकी
जामताड़ा : देवघर के देवीपुर के रहने वाले झुपड़ सिंह की हत्या मामले में गुरुवार को एसडीपीओ पूज्य प्रकाश व डीएसपी नेहा बाला मोहनपुर गांव पहुंचे. गांव में सुपरविजन से पता चला कि झुपड़ सिंह की हत्या कर आरोपी हरेराम सिंह ने अपना बदला लिया. मृतक की पत्नी गीता देवी ने पुलिस को बताया कि लगभग छह माह पूर्व हरेराम सिंह ने चितरा थाना क्षेत्र में बाइक से एक्सिडेंट किया था. इस घटना में ग्रामीणों ने हरेराम सिंह पर जुर्माना लगाया था. हरेराम के पास पैसा नहीं था तो उसने देवीपुर जाकर झुपड़ सिंह से पचास हजार रुपये मांगे थे.
ये कहकर की मेरी बहन तो अपने मायके में रहती है. तुमलोग उसके हिस्से की जमीन रखे हो, सारा फसल का अनाज खाते हो तो अभी मुझे पचास हजार की जरुरत है दो. इस पर झुपड़ सिंह ने पैसा देने में असमर्थता जतायी. उसने कहा कि तुम्हारी बहन को बोलो जमीन व फसल का हिस्सा ले लेगी. इस जवाब पर झुपड़ सिंह ने देख लेने की भी धमकी दी थी. गीता देवी ने झुपड़ सिंह की हत्या में हरेराम सिंह व अन्य उसके साथी का हाथ बताया है.

Next Article

Exit mobile version