सीएम रघुवर का तुगलकी फरमान नहीं करेंगे बर्दाश्त

आम जनता पर भारी बोझ लाद रही सरकार सब्सिडी के नाम पर जनता को मूर्ख बनाया जा रहा तरह-तरह का टैक्स लगाकर आम जनता को परेशान किया जा रहा जामताड़ा : कांग्रेस पार्टी के निर्देशानुसार यूथ कांग्रेस जामताड़ा द्वारा बुधवार को बिजली दर व पेट्रोल डीजल में भारी बढ़ोतरी के विरोध में जिलाध्यक्ष विनोद क्षत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2018 5:04 AM

आम जनता पर भारी बोझ लाद रही सरकार

सब्सिडी के नाम पर जनता को मूर्ख बनाया जा रहा
तरह-तरह का टैक्स लगाकर आम जनता को परेशान किया जा रहा
जामताड़ा : कांग्रेस पार्टी के निर्देशानुसार यूथ कांग्रेस जामताड़ा द्वारा बुधवार को बिजली दर व पेट्रोल डीजल में भारी बढ़ोतरी के विरोध में जिलाध्यक्ष विनोद क्षत्री के अगुआई में सीएम रघुवर दास का पुतला दहन किया गया. अवसर पर मुख्य रूप से जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी उपस्थित थे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. विधायक डॉ अंसारी ने कहा कि मुख्यमंत्री का तुगलकी फरमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. जनता को सब्सिडी नहीं चाहिए.
सब्सिडी के नाम पर जनता को मूर्ख बनाया जा रहा है. बिजली दरों में वृद्धि के जनविरोधी प्रस्ताव को मंजूरी देकर आम जनता पर भारी बोझ लाद दिया गया है. झारखंड सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को करारा झटका दिया है. राज्य की भाजपा सरकार लगातार तरह-तरह का टैक्स लगाकर आम जनता को परेशान कर रही है. सरकार अपने इस फैसले को अविलंब वापस ले वरना हर चौक-चौराहों पर रघुवर दास का पुतला फूंका जायेगा. अवसर विनोद क्षत्री ने कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल के दर पर बेतहाशा वृद्धि कर मध्यम वर्गीय परिवार का जीना दुर्लभ कर दिया है. महंगाई चरम पर है.
गरीब जनता त्राहिमाम कर रही है. किसानों पर कर्ज का बोझ बढ़ रहा है. और दूसरी तरफ बिजली दर पर 98 फीसदी बढ़ोतरी का फरमान जारी कर दिया. उन्होंने कहा कि जब तक इस देश में भाजपा की सरकार रहेगी तब तक यह देश ऐसे ही महंगाई की आग में जलती रहेगी. अवसर पर महावीर राय ने कहा कि हाल में ही निकाय चुनाव में राज्य की जनता ने इन्हें वोट देकर जीताया लेकिन बदले में भाजपा सरकार ने तुरंत बिजली दर बढ़ाने का उपहार दे दिया.
इसके पूर्व होल्डिंग टैक्स में वृद्धि कर जनता को परेशान करने का काम किया गया. मौके पर जिला कांग्रेस प्रवक्ता हामिद सुमन. मुक्ता मंडल, इरशाद उल हक अर्शी, महावीर राय, तनवीर आलम, बापी मंडल. सुधीर किस्कू, विधान चन्द्र सर्खेल सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version